Mohammed Shami ruled out: आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को झटका, शमी पूरे सीजन से बाहर
Mohammed Shami ruled out of IPL 2024: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज और अर्जुन पुरस्कार विजेता मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। पीटीआई के मुताबिक उन्हेंं टखने की चोट के चलते ऑपरेशन करवाना पड़ सकता है और उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेलना मुश्किल है।

मोहम्मद शमी (फोटो- X)
पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से बताया है कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाएं टखने में चोट के कारण अगले महीने शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें ब्रिटेन में इसका ऑपरेशन करवाना होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने गुरुवार को पीटीआई को यह जानकारी दी।
सर्जरी करवाएंगे शमीयह 33 वर्षीय तेज गेंदबाज चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पा रहा है। उन्होंने भारत की तरफ से अपना अंतिम मैच पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था।बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'शमी टखने पर विशेष इंजेक्शन लगाने के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में लंदन में थे और उन्हें बताया गया कि वह तीन सप्ताह के बाद हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं।उन्होंने कहा,‘‘लेकिन इंजेक्शन लगवाने से कोई फायदा नहीं हुआ और अब उनके पास ऑपरेशन करवाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। वह ऑपरेशन करवाने के लिए जल्द ही ब्रिटेन जाएंगे। उनके आईपीएल में खेलने का सवाल ही नहीं उठता।'
सीधे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में होगी शमी की वापसीशमी ने विश्व कप में दर्द के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया था तथा 24 विकेट हासिल किए थे। उन्हें हाल में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। इस तेज गेंदबाज की अक्टूबर नवंबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला से पहले वापसी करने की संभावना नहीं है।उनका लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया दौरे तक पूरी तरह फिट होना होगा।शमी की चोट के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पर भी सवालिया निशान लग गया है।सूत्र ने कहा,‘‘शमी को सीधे ऑपरेशन के लिए जाना चाहिए था और यह एनसीए का फैसला होना चाहिए था। उन्होंने दो महीने का विश्राम लिया और इंजेक्शन कारगर साबित नहीं हुआ। वह भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है और ऑस्ट्रेलिया में उनकी जरूरत पड़ेगी।’
(पीटीआई के इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

LSG vs CSK Dream11 Prediction: लखनऊ और चेन्नई का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

LSG vs CSK Pitch Report: लखनऊ और चेन्नई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL में राजस्थान के खिलाफ विराट कोहली ने छोड़ा आसान कैच, वीडियो हुआ वायरल

LSG vs CSK Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Who Won Yesterday IPL Match 13 April 2025, MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited