बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को लगा करारा झटका, मोहम्मद शमी हुए बाहर: रिपोर्ट
Mohammed Shami ruled out of odi series against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पर खेला जाएगा। शमी वनडे और टेस्ट दोनों ही टीमों का हिस्सा थे और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने वाले थे।
मोहम्मद शमी चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हुए
- भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज
- भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को खेला जाएगा पहला वनडे
- मोहम्मद शमी हाथ में चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हुए
मीरपुर: भारत (India Cricket team) के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। पीटीआई ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। भारत और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) के बीच तीन मैचों की सीरीज का आगाज रविवार को होगा। पहला वनडे मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पर खेला जाएगा। शमी वनडे और टेस्ट दोनों टीमों का हिस्सा थे और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने वाले थे।
शमी चोट के कारण 1 दिसंबर को शेष भारतीय स्क्वाड के साथ बांग्लादेश रवाना नहीं हुए। पीटीआई को बीसीसीआई सूत्र ने अपना नाम सामने नहीं आने की शर्त पर कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के बाद ट्रेनिंग करने के दौरान शमी को हाथ में चोट लगी थी। उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा गया और 1 दिसंबर को वो टीम के साथ रवाना नहीं हुए हैं।' बता दें कि शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर दौरे के लिए आराम दिया गया था।
संबंधित खबरें
बहरहाल, बांग्लादेश दौरे पर मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप सेन के रूप में चार तेज गेंदबाज मौजूद हैं और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि तीन मैचों की सीरीज के लिए शमी के विकल्प को नहीं भेजा जाएगा। हालांकि, शमी की चोट अगर गंभीर हुई और वो दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सके तो किसी अन्य गेंदबाज को मौका मिल सकता है। सूत्र ने कहा, 'शमी की तीन वनडे में कमी निश्चित ही खलेगी, लेकिन बड़ी परेशानी यह है कि टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्हें तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालना थी।'
भारतीय टीम इस समय मीरपुर में हैं। टीम इंडिया ने शुक्रवार को पहला अभ्यास सत्र किया। अगले साल विश्व कप के लिहाज से भारतीय टीम वनडे सीरीज से अपनी तैयारी शुरू करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 0-1 की शिकस्त सहनी पड़ी थी। अब भारत के सभी धाकड़ खिलाड़ी लौट आए हैं और ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक सीरीज की उम्मीद है।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: अपने ही घर पर ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल, पहले दिन के खेल के बाद Cricket Score 67-7
IND vs AUS 1st Test Live Streaming: इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया 1st टेस्ट मैच मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट
IND vs AUS: हवा में तीर चलाया तीसरे अंपायर ने, राहुल के आउट होने पर अकरम सहित इन दिग्गजों से उठाए सवाल
FIP Promotion India Padel Open: पोल अलसीना और एडू अल्टीमायर्स की जोड़ी ने शानावास और ऑस्टिन वर्गीस को हराया, क्वार्टर फाइनल में मारी एंट्री
IPL 2025 Date: आईपीएल 2025 की तारीख आई सामने, यहां जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited