ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ धमाका करने के बाद मोहम्‍मद शमी ने दिया पहला रिएक्‍शन, जानें क्‍या कहा

Mohammed Shami on his performance vs Australia: मोहम्‍मद शमी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अभ्‍यास मैच में पारी का आखिरी ओवर डाला और चार देकर तीन विकेट लिए। इस ओवर में कुल 4 विकेट गिरे थे। भारतीय टीम ने शमी के प्रदर्शन की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया को अभ्‍यास मैच में 6 रन से मात दी। शमी ने कहा कि कड़ी मेहनत का फल मिला।

मोहम्‍मद शमी

मोहम्‍मद शमी

मुख्य बातें
  • मोहम्‍मद शमी ने सभी लोगों के प्‍यार और समर्थन का शुक्रिया अदा किया
  • शमी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अभ्‍यास मैच में आखिरी ओवर किया
  • शमी ने चार गेंदों के भीतर तीन विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई

ब्रिस्‍बेन: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने सोमवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप के अभ्‍यास मैच में गजब का प्रदर्शन किया और इसका श्रेय अपनी कड़ी मेहनत को दिया। शमी ने चार गेंदों में तीन विकेट लिए और भारत को 6 रन से जीत दिलाई। शमी ने अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिये फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्‍होंने एक फोटोज शेयर करने के साथ कैप्‍शन लिखा, 'सभी के प्‍यार और समर्थन के लिए धन्‍यवाद। कड़ी मेहनत का फल मिला। मैदान पर लौटकर भारत के लिए खेलने में काफी अच्‍छा महसूस हुआ। आगे की तरफ।'

भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अभ्‍यास मैच में आखिरी ओवर में 11 रन की रक्षा करना थी। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने सभी को चौंकाते हुए गेंद मोहम्‍मद शमी को थमाई। शमी की पहली दो गेंदों पर पैट कमिंस ने 4 रन बटोरे। तीसरी गेंद पर कमिंस ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेला, जहां विराट कोहली ने एक हाथ से अविश्‍वसनीय कैच लपका।

इसके बाद शमी ने अगली गेंद पर एश्‍टन आगर को बीट किया और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से थ्रो पाकर नॉन स्‍ट्राइकर्स एंड पर स्‍टंप पर बल्‍लेबाज को रन आउट कर दिया। अगली गेंद पर शमी ने जोश इंग्लिस को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। फिर उन्‍होंने आखिरी गेंद पर केन रिचर्डसन को बोल्‍ड करके ऑस्‍ट्रेलियाई पारी का अंत किया और भारत की जीत पर मुहर लगाई। बता दें कि शमी ने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद से भारत के लिए कोई अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मुकाबला नहीं खेला है।

शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बुमराह पीठ में स्‍ट्रेस रिएक्‍शन के कारण टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं। बहरहाल, मैच की बात करें तो भारत ने गाबा में पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और केएल राहुल (57) व सूर्यकुमार यादव (50) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 186/7 का स्‍कोर बनाया। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम आखिरी गेंद पर 180 रन पर ऑलआउट हुई। टीम इंडिया अपना दूसरा अभ्‍यास मैच बुधवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited