T20 World Cup में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे मोहम्‍मद शमी, इस खिलाड़ी को स्‍टैंडबाय में रखा जाएगा: रिपोर्ट

Mohammed Shami to replace Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह संभवत: मोहम्‍मद शमी लेंगे। जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बुमराह को पूरी तरह फिट होने में चार से छह सप्‍ताह का समय लगेगा।

मोहम्‍मद शमी

मुख्य बातें
  • मोहम्‍मद शमी टी20 वर्ल्‍ड कप में जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं
  • शमी कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी नहीं कर सके
  • बुमराह पीठ की चोट के कारण टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हुए
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले करारा झटका लगा क्‍योंकि प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में स्‍ट्रेस रिएक्‍शन के कारण बाहर हो गए हैं। बुमराह को ठीक होने में चार से छह सप्‍ताह का समय लग सकता है। बीसीसीआई ने सोमवार को पुष्टि कर दी थी कि बुमराह टूर्नामेंट का हिस्‍सा नहीं होंगे। अब टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी मेगा इवेंट में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे।
संबंधित खबरें
मोहम्‍मद शमी ने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला, लेकिन हाल ही में संपन्‍न ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्‍हें टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण शमी सीरीज से बाहर हो गए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का हिस्‍सा भी नहीं बन सके। खबर तो यह भी है कि मोहम्‍मद सिराज को स्‍टैंडबाय में शामिल किया जाएगा। तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन किया, लेकिन उन्‍हें भुवनेश्‍वर कुमार के बैक-अप के रूप में देखा जा रहा है, लिहाजा वह स्‍टैंडबाय में ही रहेंगे।
संबंधित खबरें
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टीओआई से कहा, 'टीम प्रबंधन बैक-अप खिलाड़‍ियों को लेकर स्‍पष्‍ट है। चाहर को भुवनेश्‍वर कुमार के बैक-अप के रूप में शामिल किया गया है। भुवनेश्‍वर कुमार अब भी स्विंग गेंदबाज के रूप में पहली पसंद है। शमी को बुमराह के कवर के रूप में स्‍ट्राइक गेंदबाज के रूप में देखा जा रहा था। इसलिए यहां शमी आगे हैं। सिराज फिर टीम के साथ स्‍टैंडबाय के रूप में ऑस्‍ट्रेलिया की यात्रा करेंगे।'
संबंधित खबरें
End Of Feed