IND vs AUS: मोहम्मद शमी को अगली फ्लाइट से भेज देना चाहिए ऑस्ट्रेलिया, सौरव गांगुली ने की मांग
Mohammed Shami in IND vs AUS: भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दमदार वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी में 7 विकेट झटके हैं। इसके बाद भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली ने मोहम्मद शमी को तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजने की बड़ी मांग कर दी है। उनके मुताबिक शमी पूरी तरह से तैयार हैं।
मोहम्मद शमी (फोटो- AP)
Mohammed Shami in IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर 2024 से हो रही है। इससे पहले बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ी मांग करते हुए कहा है कि मोहम्मद शमी को आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दौरे के लिए तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेज देना चाहिए। शमी ने चोट की समस्या के लिए सर्जरी करवाने के बाद 360 दिनों की अनुपस्थिति के बाद हाल ही में क्रिकेट में वापसी की है।
शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान शानदार वापसी की और बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। शमी ने 2 पारियों में 7 विकेट चटकाए और 36 गेंदों पर 37 रन की महत्वपूर्ण पारी भी खेली। ऐसी खबरें थीं कि तेज गेंदबाज को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है।उनके बचपन के कोच ने दावा किया है कि वह दूसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं।
शमी को अगली फ्लाइट से जाना चाहिए ऑस्ट्रेलिया
रेवस्पोर्ट्ज़ से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि शमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने की ज़रूरत नहीं है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए अगली फ्लाइट में होना चाहिए, भले ही वह पर्थ टेस्ट के लिए समय पर न पहुंचें। गांगुली ने कहा कि 'हां, मैं उसे ऑस्ट्रेलिया भेजूंगा। उसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की ज़रूरत नहीं है। मैं उसे ऑस्ट्रेलिया भेजूंगा, भले ही वह पर्थ टेस्ट मिस कर दे। वह गेंदबाजी करता रहता है, उसे फ्लाइट में होना चाहिए, उसने आज भी गेंदबाजी की है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए अगली फ्लाइट में होना चाहिए।"
आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मिलना चाहिए मौका
पर्थ टेस्ट के बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा कि उन्हें लगता है कि अपनी लंबाई और परिस्थितियों के कारण प्रसिद्द कृष्णा को मैच में आकाश दीप से आगे जसप्रीत बुमराह के साथ जोड़ा जा सकता है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि शमी को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए और 6 दिसंबर से शुरू होने वाले एडिलेड टेस्ट के लिए समय पर पहुंचना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited