Mohammed Shami Injury Update: क्या शमी के बिना साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया!

Mohammed Shami Injury Update: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का आखिरी बैच शुक्रवार को रवाना हो रहा है। इससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल मोहम्मद शमी इस दौरे से बाहर हो सकते हैं। फिलहाल वह चोट से जूझ रहे हैं।

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (साभार-BCCI)

Mohammed Shami Injury Update: वर्ल्ड कप में अपनी खतरनाकर गेंदबाजी से सबका दिल जीत लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर जो ताजा अपडेट सामने आई है उससे फैंस को निराशा हुई है। दरअसल क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 2 मैच की टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी पर सस्पेंस बरकरार है। रिपोर्ट की मानें तो शमी इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रोहित शर्मा सहित टीम इंडिया का आखिरी बैच 15 दिसंबर को रवाना होगा। लेकिन इस बैच में भी मोहम्मद शमी का नाम नहीं है।

टीम इंडिया की ओर से आखिरी बैच में रोहित के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, नवदीप सैनी और हर्षित राणा साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे।

हालांकि, सेलेक्टर ने शमी को लेकर अभी तक किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ऐसा मालुम पड़ता है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर गए तेज गेंदबाजों में से किसी एक को स्क्वॉड में शामिल कर लिया जाएगा। इस दौरे पर 75 खिलाड़ी गए हैं।

30 नवंबर को जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा की गई थी तब सेलेक्टर ने स्क्वॉड में मोहम्मद शमी को जगह दी थी। लेकिन साथ ही उनकी उपलब्धता को लेकर सबजेक्ट टू फिटनेस की बात की भी शर्त रखी गई थी। शमी फिलहाल टखने की चोट से जूझ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होने जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited