'काश वह उतने ही अच्छे पति और पिता होते, लेकिन..'शमी के धमाकेदार प्रदर्शन पर पत्नी हसीन जहां ने कसा तंज

Hasin Jahan on Mohammed Shami: क्रिकेटर मोहम्मद शमी एक तरफ जहां वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी को मुरीद बना रहे हैं और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी हसीन जहां भारतीय क्रिकेटर पर ही तंज कस रही है।

शमी हसीन जहां (फोटो- ap/instagram)

Hasin Jahan on Mohammed Shami: क्रिकेटर मोहम्मद शमी मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में हैं और अब तक 23 विकेट ले चुके हैं। जहां शमी भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी हसीन जहां लगातार उन पर तंज कंसे जा रही है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर जब हसीन जहां से पूछा गया तो उन्होंने शमी पर तीखा हमला बोला और ये उम्मीद जताई की काश शमी उनकी गेंदबाजी जैसे ही अच्छे पति और पिता भी होते।

मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां 2018 में अगल हो गए थे। हसीन ने शमी पर घरेलु हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं, हालांकि शमी ने इन्हें हमेशा खारिज किया है। इन दोनों की एक बेटी भी है जो कि फिलहाल हसीन जहां के साथ रहती है।

हसीन जहां ने कही ये बात शमी की अलग हुई पत्नी ने कहा कि “अगर वह जितन अच्छा खिलाड़ी है उतना ही अच्छा इंसान होता तो हम एक अच्छा जीवन जी सकते थे। अगर वह एक अच्छा इंसान होता तो मेरी बेटी, मेरे पति और मैं एक खुशहाल जीवन जी सकते थे। यह और भी सम्मान और सम्मान की बात होती यदि वह न केवल एक अच्छा खिलाड़ी होता बल्कि एक अच्छा पति और एक अच्छा पिता भी होता।'

शमी की गलतियों के कारण हम परेशान हैं- हसीन जहां

उनकी पत्नी यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे शमी पर लालची होने का आरोप लगाया और कहा कि 'लेकिन शमी की गलतियों के कारण, लालच के कारण और उसके गंदे दिमाग के कारण हम तीनों को इसका परिणाम भुगतना पड़ा। हालांकि, वह पैसे के माध्यम से अपने नकारात्मक बिंदुओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।'

End Of Feed