Mohammed Shami Fitness update: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं होगी मोहम्मद शमी की वापसी, BCCI ने जारी किया फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट

Mohammed Shami Fitness Update: मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए ताजा अपडेट के मुताबिक शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और वे बॉर्डर गावस्कर सीरीज का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।

मोहम्मद शमी (फोटो -BCCI)

Mohammed Shami Fitness Update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल बीसीसीआई ने हाल ही में तेज गेंदबाज की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है जिसमें ये साफ बताया गया है कि शमी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे और उनके स्क्वॉड में शामिल होने की कोई गुंजाइश नहीं है। बता दें कि मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं और इसके बाद उनके टखने की सर्जरी भी हुई। शमी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की है लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी फिटनेस से संतुष्ट नहीं है।

बीसीसीआई द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक शमी एड़ी की इस समस्या से पूरी तरह से उबर चुके हैं। शमी ने नवंबर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में 43 ओवर गेंदबाजी की थी। इसके बाद, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) के सभी नौ मैचों में खेला, जहां उन्होंने टेस्ट मैचों के लिए तैयार होने के लिए अपनी गेंदबाजी क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त गेंदबाजी सत्रों में भी भाग लिया। हालांकि, गेंदबाजी के कार्यभार से बढ़े हुए जोड़ भार के कारण उनके बाएं घुटने में मामूली सूजन देखी गई है।

कब होगी मोहम्मद शमी की वापसी?

मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बीसीसीआई द्वारा फिलहाल कोई समयसीमा नहीं बताई गई है। बोर्ड ने ये भी बताया है कि विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी भागीदारी फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगी। बीसीसीआई ने रिपोर्ट में कहा है कि 'मौजूदा मेडिकल आकलन के आधार पर, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने निर्धारित किया है कि उनके घुटने को गेंदबाजी के भार को नियंत्रित करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता है। नतीजतन, उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेष दो टेस्ट के लिए फिट नहीं माना गया है। शमी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल स्टाफ के मार्गदर्शन में रिहैब जारी रखेंगे और टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए अपना भार बढ़ाएंगे। विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी भागीदारी उनके घुटने की प्रगति पर निर्भर करेगी।

End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
End Of Feed