VIDEO: फैंस को घसीटते हुए मैदान से बाहर ले जा रहे थे सुरक्षाकर्मी, फिर मोहम्मद शमी ने ऐसे जीते दिल

Mohammed Shami viral video: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का एक वीडियो शुक्रवार को तेजी से वायरल हुआ है। ये वीडियो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का है जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हुआ है। मैच के पहले दिन मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिससे शमी ने फैंस का दिल जीत लिया।

मोहम्मद शमी का वायरल वीडियो (screengrab)

IND vs AUS 2nd Test, Mohammed Shami viral video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया। इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जबकि भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी। भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान पूरे दिन भारतीय पेसर मोहम्मद शमी सुर्खियों में रहे। वो सिर्फ अपनी शानदार गेंदबाजी ही नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो को लेकर भी चर्चा में रहे।

मैच में एक समय ऐसा आया जब एक फैन दर्शक दीर्घा को लांघते हुए मैदान में घुस आया। कई बार ऐसा होता है जब फैंस अपनी दीवानगी की हद पार कर जाते हैं और सुरक्षाकर्मियोंं के लिए सिरदर्द बन जाते हैं। ये फैन मैदान में घुसकर खिलाड़ियों से मिलने उनकी ओर दौड़ा लेकिन बीच में ही सुरक्षाकर्मिंयों ने उसे पकड़ लिया और मैदान से बाहर ले जाने लगे।

End Of Feed