ICC Cricketer of the month Award: महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर पुरस्कार के लिए ये दो भारतीय खिलाड़ी नामित

ICC Cricketer of the month award: आईसीसी द्वारा दिए जाने वाले महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर पुरस्कार के लिए दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम नामित किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के ये दो खिलाड़ी हैं बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। सिराज हाल में आईसीसी रैंकिंग में नंबर.1 गेंदबाज भी बने हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम (AP)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मंगलवार को आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार के लिये नामांकन मिला है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पुरस्कार की दौड़ में तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक इस साल में विभिन्न प्रारूपों में तीन शतक और दो अर्धशतक लगा दिये हैं।

गिल ने पिछले महीने सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया जबकि सिराज ने जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में नयी गेंद के साथ वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी की है। गिल ने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 खेला जिसमें सात रन ही बना सके लेकिन तीसरे मैच में 46 रन बनाये । इसके बाद तीन वनडे में 70, 21 और 116 रन बनाये।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे में उन्होंने 149 गेंद में 208 रन की पारी खेली जबकि दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज 28 के पार नहीं जा सका था ।

End Of Feed