No.1 ODI Bowler: मोहम्मद सिराज ने किया कमाल, पहली बार बने दुनिया के शीर्ष वनडे गेंदबाज

Mohammed Siraj, ICC Bowlers ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वो गेंदबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर.1 बॉलर बन गए हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर वनडे टीम रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल किया है।

Mohammed Siraj crowned as no.1 odi bowler in the world

मोहम्मद सिराज बने दुनिया के नंबर.1 वनडे बॉलर (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

ICC Bowlers ODI Rankings, Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी एक दिवसीय गेंदबाजों की रैंकिंग में पहली बार नंबर एक गेंदबाज बन गए। सिराज ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़ा पिछले 12 महीने में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में काफी परिपक्व गेंदबाजी भी की।

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में नौ विकेट लिये और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट चटकाये थे । उनके पास 729 रेटिंग अंक है जबकि हेजलवुड उनसे दो अंक ही पीछे हैं। मोहम्मद शमी 11 पायदान चढकर 32वें स्थान पर हैं।

ICC Teams ODI Rankings: दुनिया की टॉप-10 वनडे टीमें देखने के लिए यहां क्लिक करें

वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर बने हुए हैं। भारत के तीन खिलाड़ी शीर्ष दस में हैं। शुभमन गिल 20 पायदान चढकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं । विराट कोहली सातवें और रोहित शर्मा आठवें स्थान पर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited