No.1 ODI Bowler: मोहम्मद सिराज ने किया कमाल, पहली बार बने दुनिया के शीर्ष वनडे गेंदबाज

Mohammed Siraj, ICC Bowlers ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वो गेंदबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर.1 बॉलर बन गए हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर वनडे टीम रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल किया है।

मोहम्मद सिराज बने दुनिया के नंबर.1 वनडे बॉलर (AP)

ICC Bowlers ODI Rankings, Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी एक दिवसीय गेंदबाजों की रैंकिंग में पहली बार नंबर एक गेंदबाज बन गए। सिराज ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़ा पिछले 12 महीने में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में काफी परिपक्व गेंदबाजी भी की।

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में नौ विकेट लिये और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट चटकाये थे । उनके पास 729 रेटिंग अंक है जबकि हेजलवुड उनसे दो अंक ही पीछे हैं। मोहम्मद शमी 11 पायदान चढकर 32वें स्थान पर हैं।

End Of Feed