मोहम्मद सिराज से माइंड गेम में फंसे लिटन दास, विराट के साथ मनाया विदाई का जश्न [VIDEO]
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश के धाकड़ खिलाड़ी लिटन दास को मांइड गेम में फंसाने के बाद शानदार ढंग से बोल्ड कर दिया।
लिटन दास और विराट कोहली और मोहम्मद सिराज( साभार Sony Liv)
चटगांव: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 404 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। बांग्लादेश ने पहली ही गेंद पर नजमल हुसैन शंटो का विकेट गंवा दिया। विकेट के पीछे पंत ने उनका कैच लपक लिया। इसके बाद उमेश यादव ने यासिर अली को बोल्ड करके बांग्लादेश को 5 रन पर 2 विकेट पर धकेल दिया।
लिटन दास ने किया सिराज के लिए इशाराइसके बाद लिटन दास ने जाकिर हसन के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की। लिटन दास पिच पर पैर जमा चुके थे और 24 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में पारी के 14वें ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए। सिराज और लिटन के बीच कुछ कहा सुनी ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद हो गई। दास ने सिराज की ओर अपने हाथ से इशारा किया। बात बढ़ती दिखी तो अंपायर को दोनों के बीच बचाव के लिए आना पड़ा।
संबंधित खबरें
अगली ही गेंद पर सिराज ने किया चलताऐसे में अगली गेंद सिराज ने ऑफ स्टंप के बाहर अंदर की ओर आती हुई फेंकी। इस बार गेंद दास बल्ले पर लगने के बाद स्टंप्स पर जा लगी और दास पवेलियन लौट गए। लिटन का ध्यान भंग करने विकेट चटकाने की सिराज की ट्रिक काम कर गई और 39 के स्कोर पर मेजबान टीम ने तीसरा विकेट गंवा दिया। दास को आउट करने के बाद सिराज अपने मुंह पर उंगली रखकर जुबान बंद रखने का इशारा करते दिखे। सिराज ने दास को आउट करने का जश्न पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ मनाया। दोनों ने अपने जाने पहचाने अंदाज में उन्हें विदाई दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs SA 4th T20I: चौथे टी20 मुकाबले में सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, इस खिलाड़ी पर रहेगी नजर
Border Gavaskar Trophy: रणजी ट्रॉफी में वापसी पर चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, अब इस खिलाड़ी को भेजा जा सकता है ऑस्ट्रेलिया
WI vs ENG 3rd T20 Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
AUS vs PAK 1st T20 Highlights: बाबर-रिजवान रहे फेल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की करारी हार
AUS vs PAK Match Toss Update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited