T20 World Cup: भारतीय टीम का धाकड़ तेज गेंदबाज ब्रिस्‍बेन पहुंचा, जल्‍द ही स्‍क्‍वाड से जुड़ेगा

Mohammed Siraj lands in Brisbane: भारतीय टीम से जल्‍द ही तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज जुड़ेंगे, जो ब्रिस्‍बेन पहुंच चुके हैं। सिराज का नाम चार स्‍टैंडबाय खिलाड़‍ियों में शामिल हैं। भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर को भी स्‍टैंडबाय खिलाड़ी बनाया गया है। भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्‍टूबर को पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलेगी।

मोहम्‍मद सिराज

मोहम्‍मद सिराज

मुख्य बातें
  • मोहम्‍मद सिराज बतौर स्‍टैंडबाय खिलाड़ी भारतीय टीम से जुड़ेंगे
  • मोहम्‍मद शमी ने 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह ली है
  • शार्दुल ठाकुर को भी भारत के स्‍टैंडबाय खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट में शामिल किया गया है
ब्रिस्‍बेन: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली टीम से जुड़ने के लिए ब्रिस्‍बेन पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह के टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद मोहम्‍मद सिराज को स्‍टैंडबाय खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट में जोड़ा गया था। मोहम्‍मद शमी को बुमराह के विकल्‍प के रूप में 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शमी को पहले रिजर्व खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट में शामिल किया गया था।
बीसीसीआई ने शार्दुल ठाकुर को भी स्‍टैंडबाय खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट में शामिल किया क्‍योंकि दीपक चाहर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में चोट लगी थी। चाहर को पीठ में जकड़न महसूस हुई, जिसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। भारत के पास श्रेयस अय्यर और रवि बिश्‍नोई के रूप में दो अन्‍य स्‍टैंडबाय खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्‍सा लिया था। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी।
बता दें कि मोहम्‍मद सिराज को जसप्रीत बुमराह का उपयुक्‍त विकल्‍प माना जा रहा था, जिन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। हूबहू विकल्‍प के रूप में सिराज को पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में बुमराह की जगह शामिल किया गया था। सिराज ने भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे व तीसरे वनडे में क्रमश: 38/3 और 17/2 के स्‍पेल वाली गेंदबाजी की।
रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम 23 अक्‍टूबर को पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप के अपने अभियान की शुरूआत करेगी। रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, 'हमें भारत-पाकिस्‍तान मैच का महत्‍व पता है। मगर हर समय इस बारे में बात करना और खुद को दबाव में लाने का फायदा नहीं। जब भी भारत और पाकिस्‍तान के खिलाड़ी मिलते हैं तो एक-दूसरे के परिवार के बारे में पूछते हैं। घर में क्‍या चल रहा है। बाबर आजम के टीम के साथियों के साथ इस तरह की बातें होती हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited