T20 World Cup: भारतीय टीम का धाकड़ तेज गेंदबाज ब्रिस्‍बेन पहुंचा, जल्‍द ही स्‍क्‍वाड से जुड़ेगा

Mohammed Siraj lands in Brisbane: भारतीय टीम से जल्‍द ही तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज जुड़ेंगे, जो ब्रिस्‍बेन पहुंच चुके हैं। सिराज का नाम चार स्‍टैंडबाय खिलाड़‍ियों में शामिल हैं। भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर को भी स्‍टैंडबाय खिलाड़ी बनाया गया है। भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्‍टूबर को पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलेगी।

मोहम्‍मद सिराज

मुख्य बातें
  • मोहम्‍मद सिराज बतौर स्‍टैंडबाय खिलाड़ी भारतीय टीम से जुड़ेंगे
  • मोहम्‍मद शमी ने 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह ली है
  • शार्दुल ठाकुर को भी भारत के स्‍टैंडबाय खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट में शामिल किया गया है
ब्रिस्‍बेन: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली टीम से जुड़ने के लिए ब्रिस्‍बेन पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह के टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद मोहम्‍मद सिराज को स्‍टैंडबाय खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट में जोड़ा गया था। मोहम्‍मद शमी को बुमराह के विकल्‍प के रूप में 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शमी को पहले रिजर्व खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट में शामिल किया गया था।
संबंधित खबरें
बीसीसीआई ने शार्दुल ठाकुर को भी स्‍टैंडबाय खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट में शामिल किया क्‍योंकि दीपक चाहर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में चोट लगी थी। चाहर को पीठ में जकड़न महसूस हुई, जिसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। भारत के पास श्रेयस अय्यर और रवि बिश्‍नोई के रूप में दो अन्‍य स्‍टैंडबाय खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्‍सा लिया था। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी।
संबंधित खबरें

मोहम्‍मद सिराज की इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी

संबंधित खबरें
End Of Feed