Mohammed Siraj: एशिया कप में मोहम्मद सिराज का कहर, 1 ओवर में 4 विकेट, रिकॉर्डतोड़ 'छक्का' लगाया

Mohammed Siraj, Asia Cup 2023 Final, IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया है। सिराज ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को शुरुआती पांच ओवरों में भी बिखेर दिया और देखते-देखते श्रीलंकाई टीम 50 रन पर सिमट गई।

मोहम्मद सिराज (AP)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 फाइनल
  • मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर
  • छह विकेट लेकर बनाया नया रिकॉर्ड

Mohammed Siraj against Sri Lanka in Asia Cup 2023 Final: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में कोलंबो के मैदान पर वो हुआ जो शायद विश्व कप 2023 से पहले हर फैन देखना चाह रहा था। भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा दबदबा दिखाया कि मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम अपनी ही पिच पर 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। इसमें सबसे बड़ा और खास योगदान रहा भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज का।

मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला पूरा तरह से गलत साबित हुआ। इस फैसले को गलत साबित किया मोहम्मद सिराज ने। सबसे पहले पारी के पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कुसल परेरा को आउट करके पहला विकेट लिया और उसके बाद शुरू हुआ मोहम्मद सिराज का खेल।

End Of Feed