Mohammed Siraj, IND vs WI: वनडे सीरीज से ठीक पहले भारत को झटका, मोहम्मद सिराज घर लौटे

Mohammed Siraj out of IND vs WI ODI Series: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले घर लौट गए हैं। वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें आराम देने की बात कही गई है। दोनों टीमों के बीच आज बारबाडोस में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।

मोहम्मद सिराज (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2023
  • वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले भारत को झटका
  • मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज से हुए बाहर

IND vs WI 1st ODI: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को विश्व कप से पहले टखने की चोट के कारण एहतियात के तौर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में टेस्ट श्रृंखला में भारतीय तेज आक्रमण की कमान संभालने वाले सिराज टेस्ट टीम के अन्य सदस्यों रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे , केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ स्वदेश लौट आये हैं।

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला से पहले भारत की वनडे टीम से फारिग किया गया है ।उनके टखने में चोट है और एहतियात के तौर पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है।’ भारत ने सिराज का कोई विकल्प नहीं चुना है।

End Of Feed