ICC Ranking: मोहम्मद सिराज से छिना नंबर वन का ताज, अब ये कंगारू पहुंचा टॉप पर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन का खामियाजा मोहम्मद सिराज को भुगतना पड़ा है। उनसे सिर से दुनिया के नंबर वन एकदिवसीय गेंदबाज का ताज सरक गया है।
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड
दुबई: ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने वनडे गेंदबाजों के लिए बुधवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शीर्ष स्थान से हटा दिया जिससे यह भारतीय तीसरे स्थान पर खिसक गया। एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी ऊपर की ओर बढ़कर सिराज के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गये। स्टार्क ने भारत में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो वनडे में प्रभावित किया था।
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 29 रन देकर तीन विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाने में मदद की थी। हालांकि वह दूसरे वनडे में काफी खर्चीले रहे,उन्होंने तीन ओवरों में 37 रन दे दिये जिससे वह शीर्ष रैंकिंग गेंदबाज का अपना स्थान गंवा बैठे।
जनवरी में बने थे नंबर वन
दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज को विशाखापत्तनम में दूसरे वनडे के दौरान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने धुन दिया था। सिराज इस साल जनवरी में वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने थे। मुंबई में तीन विकेट झटकने वाले स्टार्क ने विशाखापत्तनम में दूसरे वनडे में 53 रन देकर पांच विकेट हासिल किये थे जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर वापसी की थी।
हेजलवुड पहली बार बने हैं वनडे में नंबर वन
हेजलवुड भारत के पूरे दौरे (चार टेस्ट और तीन वनडे) पर नहीं खेल पाये, लेकिन वह पहली बार वनडे में नंबर एक गेंदबाज बने। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने कहा,'हेजलवुड ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान जून 2017 में हासिल किया था और जिस पर वह अगस्त 2022 तक काबिज रहे थे, वह पहली बार वनडे में नंबर एक गेंदबाज बने।'
28वें स्थान पर पहुंचे मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने मुंबई में मैच विजयी स्पैल डाला था, वह भी पांच पायदान के फायदे से सूची में 28वें स्थान पर पहुंच गये। केएल राहुल की नाबाद 75 रन की पारी ने भारत को खराब शुरूआत से उबरने में मदद की थ जिससे टीम ने पहले वनडे में पांच विकेट से जीत हासिल की थी। वह इस पारी की मदद से तीन पायदान के फायदे से 39वें स्थान पर पहुंच गये हैं।
गिल भारत के टॉप बल्लेबाज
वनडे रैंकिंग में अन्य बल्लेबाजों में भारत के शुभमन गिल पांचवें और विराट कोहली सातवें स्थान पर बरकरार है जबकि कप्तान रोहित मर्शा एक पायदान के लाभ से नौंवे नंबर पर आ गये हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं जिसमें श्रीलंका के खिलाफ बल्ले से उनके प्रदर्शन ने अहम भूमिका अदा की। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन शीर्ष रैंकिंग बल्लेबाज बरकरार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
India vs Pakistan Match ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कब और कहां होगी भारत पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, हो गया ऐलान
Manu Bhaker Controversy: 'शायद मुझसे ही कोई ..' खेल रत्न विवाद पर मनु भाकर ने किया बड़ा खुलासा
Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी, 9 मार्च को होगा फाइनल
PAK vs WI: 19 साल बाद टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंचेगी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, ऐसा है स्क्वॉड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर, इस वजह से तीन महीने के लिए मैदान से बाहर हुए कप्तान बेन स्टोक्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited