तिरुवनंतपुरम में चमके मोहम्मद सिराज, घातक गेंदबाजी के सामने ढेर हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज
Mohammed Siraj, Best Bowling figures in ODI: तिरुवनंतपुपम में विराट कोहली के बल्ले के दबदबे के बाद मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
मोहम्मद सिराज(साभार AP)
तिरुवनंतपुरम: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में विराट कोहली और शुभमन गिल की आतिशी शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने 110 गेंद में नाबाद 166 और शुभमन गिल ने 116 रन की पारी खेलकर टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इसके बाद 391 रन के लक्ष्य का बचाव करने उतरी टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया। पूरी टीम महज 73 रन बना सकी और 317 रन के बड़े अंतर से भारत ने मैच अपने नाम कर लिया।
वनडे करियर का किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनसिराज ने तीसरे वनडे में कहर बरपाते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट लिए। उनका यह वनडे करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 3 विकेट था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में किया था। पहली बार वनडे करियर में सिराज वनडे में विकेटों का चौका जड़ने में सफल हुए हैं।
पहले पांच ओवर में चटकाए 4 विकेटसिराज ने एक बार फिर पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने शुरुआत पांच ओवरों में 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में ओपनर अविष्का फर्नांडो को स्लिप पर शुभमन गिल के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कुशल मेंडिस को अपने दूसरे ओवर में सिराज ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया।
चमिका करुणारत्ने को किया शानदार ढंग से रन आउटसिराज का कहर यहीं नहीं थमा इसके बाद उन्होंने नवेंदु फर्नांडो और वनिंदु हसरंगा को बोल्ड करके श्रीलंका को 37 रन पर 5 विकेट पर ला पटका। सिराज ने अपनी जोशीले अंदाज को आगे भी बनाए रखा और चपलता दिखाते हुए चमिका करुणारत्ने को फॉलो-थ्रू में गेंद पकड़ने के बाद रन आउट कर दिया। 39 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका की हार पक्की हो गई थी। सिराज ने अपने पहले स्पेल का अंत 7 ओवर में 20 रन देकर चार विकेट के साथ किया।
अंत में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें पांच विकेट चटकाने का मौका दिया लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। अगर सिराज पांच विकेट झटक लेते तो साल 2007 के बाद कोई भारतीय गेंदबाज घरले सरजमीं पर यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बन जाते लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited