तिरुवनंतपुरम में चमके मोहम्मद सिराज, घातक गेंदबाजी के सामने ढेर हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज

Mohammed Siraj, Best Bowling figures in ODI: तिरुवनंतपुपम में विराट कोहली के बल्ले के दबदबे के बाद मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

मोहम्मद सिराज(साभार AP)

तिरुवनंतपुरम: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में विराट कोहली और शुभमन गिल की आतिशी शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने 110 गेंद में नाबाद 166 और शुभमन गिल ने 116 रन की पारी खेलकर टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इसके बाद 391 रन के लक्ष्य का बचाव करने उतरी टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया। पूरी टीम महज 73 रन बना सकी और 317 रन के बड़े अंतर से भारत ने मैच अपने नाम कर लिया।

संबंधित खबरें

वनडे करियर का किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनसिराज ने तीसरे वनडे में कहर बरपाते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट लिए। उनका यह वनडे करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 3 विकेट था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में किया था। पहली बार वनडे करियर में सिराज वनडे में विकेटों का चौका जड़ने में सफल हुए हैं।

संबंधित खबरें

पहले पांच ओवर में चटकाए 4 विकेटसिराज ने एक बार फिर पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने शुरुआत पांच ओवरों में 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में ओपनर अविष्का फर्नांडो को स्लिप पर शुभमन गिल के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कुशल मेंडिस को अपने दूसरे ओवर में सिराज ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed