DC vs GT: मोहित शर्मा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, थंपी को पीछे छोड़ बने आईपीएल के सबसे खर्चीले गेंदबाज

DC vs GT: गुजरात के खिलाफ मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अपने पुराने अंदाज में नजर आए। उन्होंने 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 43 गेंद में 88 रन की पारी खेली। उन्होंने मोहित शर्मा के ओवर में 31 रन बटोरे।

Mohit Sharma vs Rishabh Pant

मोहित शर्मा बनाम ऋषभ पंत (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • गुजरात के खिलाफ पंत की विस्फोटक पारी
  • मोहित शर्मा के आखिरी ओवर में बने 31 रन
  • एक पारी में सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज बने मोहित

DC vs GT: गुजरात के खिलाफ मैच में फैंस को ऋषभ पंत का वही पुराना अंदाज देखने को मिला जिसके लिए वह जाने जाते हैं। पंत की इस विस्फोटक पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। पंत ने 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 43 गेंद में नाबाद 88 रन की पारी खेली। पंत की विस्फोटक पारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली मे अपने आखिरी दो ओवर में 53 रन बनाए। अब पंत ऐसी बल्लेबाजी करेंगे तो गेंदबाजों को तो खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हुआ भी यही, गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में 31 रन खर्चे। उनके इस ओवर में पंत ने 4 छक्के और 1 चौका लगाया।

मोहित शर्मा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

आखिरी ओवर में 31 रन लुटाने वाले मोहित शर्मा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 73 रन खर्चे और वह विकेटलेस भी रहे। इसके साथ ही उनके नाम एक पारी में सर्वाधिक रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज बासिल थंपी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 2018 में आरसीबी के खिलाफ मैच में 70 रन लुटाए थे।

आईपीएल की एक पारी में सबसे महंगे गेंदबाज (Most expensive bowling in IPL history)

0/73 - मोहित शर्मा (जीटी) बनाम डीसी, दिल्ली, 2024

0/70 - बासिल थंपी (SRH) बनाम आरसीबी, बैंगलुरु, 2018

0/69 - यश दयाल (जीटी) बनाम केकेआर, अहमदाबाद, 2023

0/68 - रीस टॉप्ली (आरसीबी) बनाम एसआरएच, बेंगलुरु

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited