चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईसीसी की पहली बैठक, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी नहीं रहे मौजूद
ICC Meeting after Champions trophy: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति के बाद पहली बार मीटिंग की गई। इस बैठक में हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अघ्यक्ष मोहसिन नकवी मौजूद नहीं दिखे हैं।

मोहसिन नकवी (फोटो -PCB
ICC Meeting after Champions trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी हाल ही में हरारे में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक तिमाही बैठक में शामिल नहीं हो सके। पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि नकवी देश के अंदर व्यस्तता के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए। उनकी जगह पीसीबी के सीईओ सुमेर अहमद ने आईसीसी की बैठकों में भाग लिया।
चैंपियन्स ट्रॉफी पुरस्कार समारोह को लेकर पीसीबी और आईसीसी के बीच तनाव
बैठक के बाद भी चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल के दौरान हुए विवाद पर कोई स्पष्टता नहीं आई है। पीसीबी ने आईसीसी से यह स्पष्टीकरण मांगा था कि टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान होने के बावजूद पुरस्कार वितरण समारोह में पीसीबी के किसी प्रतिनिधि को मंच पर क्यों नहीं रखा गया। पीसीबी ने इस मामले में आईसीसी को कई पत्र भी लिखे, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।आईसीसी की ओर से बताया गया कि पुरस्कार समारोह में केवल आईसीसी अध्यक्ष, बोर्ड सदस्य या राष्ट्राध्यक्ष ही मंच पर हो सकते हैं। हालांकि, पीसीबी इस स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं है।
आईसीसी बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे
बैठक के दौरान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिए दो-स्तरीय प्रणाली पर भी चर्चा हुई, लेकिन पीसीबी की चुप्पी के कारण उनका रुख स्पष्ट नहीं हो पाया।इसके अलावा, चैंपियन्स ट्रॉफी से जुड़े वित्तीय मामले भी अभी तक पूरी तरह नहीं सुलझाए जा सके हैं। पीसीबी का दावा है कि उसने इस टूर्नामेंट की मेजबानी से तीन अरब रुपये कमाए हैं, जो आईसीसी द्वारा अन्य सदस्य देशों में वितरित की जाने वाली राशि के अलावा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

GT बनाम LSG, Gujarat VS Lucknow LIVE Score: निकोलस पूरन और मार्श ने मचाई तबाही, देखें पल-पल की अपडेट

आरसीबी ने जारी किया फिल साल्ट और कप्तान रजत पाटीदार की फिटनेस पर अपडेट

GT vs LSG Match Toss Update: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, किया ये फैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम के कप्तान बने आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका

GT vs LSG Pitch Report: गुजरात और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited