Mongolia vs Japan: सात महीने बाद ही मंगोलिया के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज

Mongolia vs Japan, T20 cricket: मंगोलिया क्रिकेट टीम के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। जापान के खिलाफ टी20 मुकाबले में मंगोलिया की टीम महज 12 रन पर ढेर हो गई। जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी मंगोलिया की टीम बुरी तरह ऑलआउट हो गई।

शॉट लगाते हुए जापान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Japan Cricket Association twitter)

Mongolia vs Japan, T20 cricket: एशियाई खेलों के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदार्पण करने वाला मंगोलिया इसके सात महीने बाद जापान के खिलाफ बुधवार को यहां केवल 12 रन पर आउट हो गया जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मंगोलिया की टीम केवल 8.2 ओवर में आउट हो गई। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन के नाम पर है जिसकी टीम 26 फरवरी 2023 को स्पेन के खिलाफ 10 रन पर आउट हो गई थी।

जापान की तरफ से 17 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काजुमा कातो स्टैफ़ोर्ड ने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि अब्दुल समद (चार रन देकर दो विकेट) और मकोतो तानियामा (कोई रन दिए बिना दो विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए। मंगोलिया की तरफ से तूर सुमाया ने सर्वाधिक चार रन बनाए।

जापान ने इस तरह से यह मैच 205 रन से जीता, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के लिहाज से चौथी बड़ी जीत है। रिकॉर्ड नेपाल के नाम पर है जिसने एशियाई खेलों में मंगोलिया को 273 रन से हराया था।

End Of Feed