IND vs BAN: 'वो कभी भी मैच पलट सकते हैं..' रवींद्र जडेजा की इस कला के मुरीद हुए मोर्ने मोर्कल

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल काफी खुश हैं।

रवींद्र जडेजा (फोटो- AP)

IND vs BAN: टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 300 विकेट पूरे करने वाले वामहस्त हरफनमौला रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि वह संपूर्ण खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।जडेजा ने 74 मैचों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया। सिर्फ इंग्लैंड के महान हरफनमौला इयान बॉथम ने उनसे कम मैचों में इस उपलब्धि को हासिल किया है। बॉथम ने 72 मैचों में 3000 टेस्ट रन और 300 विकेट का आंकड़ा छुआ था।35 साल के जडेजा ने मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी में हसन महमूद को आउट कर इस उपलब्धि को हासिल किया।

जडेजा एक संपूर्ण पैकैज हैं- मोर्केलमोर्कल ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा कि 'मेरे लिए वह एक संपूर्ण पैकेज है। आप जानते हैं, वह बल्लेबाजी करता है, वह गेंदबाजी करता है, वह मैदान पर ऐसा खिलाड़ी है जो जादू कर सकता है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप हमेशा अपनी टीम में रखना चाहेंगे। वह पिछले कई वर्षों से भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।'

300 विकेट के क्लब में शामिल होना बड़ी बातदक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि '300 क्लब में शामिल होना विशेष है। वह कभी मेहनत करने से पीछे नहीं हटता है और आप किसी खिलाड़ी में यही देखना चाहते हैं।'जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी पिछले कुछ वर्षों में प्रतिद्वंद्वी टीमों के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसने में काफी हद तक सफल रही है। इन दोनों ने बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दिया है।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed