IPL इतिहास का सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद Sam Curran ने दिया दिलचस्प बयान

Sam Curran statement after IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 की नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को आईपीएल नीलामी में इस बार रिकॉर्ड 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया और वो इतिहास के सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी बन गए। इसके बाद खुद सैम करन ने क्या कहा, आइए जानते हैं।

सैम करन (Sam Curran Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नीलामी के इतिहास में शुक्रवार को यहां सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने सैम करन ने कहा कि वह इस ‘मिनी नीलामी’ से पहले रात को सो भी नहीं सके। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रूपये की राशि में खरीदा।

टी20 विश्व कप ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे करेन को लेने के लिये मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स ने बोलियां लगायीं। लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी।

करन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट लाइव - ऑक्शन स्पेशल’ में कहा, ‘‘मैं बीती रात ज्यादा सो नहीं सका, थोड़ा उत्साहित था, नर्वस भी था कि नीलामी कैसी होगी। लेकिन बहुत खुश हूं और अभिभूत हूं कि मुझे इस राशि में खरीदा गया। मुझे इस राशि की उम्मीद नहीं थी।’’

End Of Feed