IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क ने चैंपियन बनने के बाद दिया बड़ा संकेत, छोड़ सकते हैं..

Mitchell Starc hints retirement from one format: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर मिशेल स्टार्क ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मिली खिताबी जीत के बाद एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने अपने इस बयान के जरिए संकेत दिया है कि वो क्रिकेट के एक प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं।

मिशेल स्टार्क (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी का बड़ा बयान
  • मिशेल स्टार्क ने केकेआर की खिताबी जीत के बाद दिया बयान
  • स्टार्क क्रिकेट के एक प्रारूप को कह सकते हैं अलविदा

राष्ट्रीय टीम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण लगभग एक दशक तक लुभावनी निजी लीग के आकर्षण से बचने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने संकेत दिया है कि वह अपने कार्यक्रम में अधिक फ्रेंचाइजी क्रिकेट को शामिल करने के लिए एक प्रारूप को छोड़ सकते हैं। हालांकि इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने यह नहीं बताया कि वह किस प्रारूप को छोड़ना चाहते हैं लेकिन यह देखते हुए कि अगला 50 ओवर का विश्व कप 2027 में होगा, संभावना है कि यह एकदिवसीय प्रारूप होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने स्टार्क को नीलामी में रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने हाल में समाप्त आईपीएल 2024 के अंत में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो नॉकआउट मैचों में पांच विकेट सहित टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट लेकर शाहरुख खान के स्वामित्व वाली टीम की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपने सर्वश्रेष्ठ वर्ष के बाद पीटीआई के एक सवाल पर कि वह इसे यहां से कैसे आगे बढ़ाएंगे, स्टार्क ने संकेत दिया कि टी20 को उनके कार्यक्रम में प्रमुखता मिल सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में 14 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले स्टार्क ने केकेआर की खिताबी जीत के बाद कहा, ‘‘पिछले नौ साल में मैंने निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को प्राथमिकता दी है। मैं अपने शरीर को आराम देने और क्रिकेट से दूर अपनी पत्नी के साथ कुछ समय बिताने का मौका पाने के लिए अधिकतर इन टूर्नामेंटों से हट गया इसलिए निश्चित रूप से पिछले नौ वर्षों में मेरा दिमाग इसी पर केंद्रित रहा है।’’

End Of Feed