IND vs BAN first T20: संगीन के साये में खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबला, ये है वजह

भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में होने वाले विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा के लिए ढाई हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

भारत बांग्लादेश पहले टी20 के लिए सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी(साभार Twitter)

मुख्य बातें
  • भारत बांग्लादेश के बीच रविवार को ग्वालियर में खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला
  • हिंदू संगठन कर रहे हैं बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने का विरोध
  • टीमों की सुरक्षा और मैच के लिए तैनात किए गए हैं 2500 पुलिसकर्मी

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार को होने वाले भारत-बांग्लादेश टी20 मैच के लिए 2,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में दक्षिणपंथी संगठनों ने रविवार के मैच को रद्द करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।

कड़े सुरक्षा घेरे में हैं दोनों टीमें

अधिकारी ने कहा कि दोनों टीमें बुधवार से जिन होटलों में रुकी हुई हैं, उन्हें कड़ी सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। ग्वालियर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने पीटीआई को बताया,'मैच के दिन दोपहर दो बजे से पुलिसकर्मी सड़कों पर होंगे। मैच खत्म होने के बाद दर्शक जब तक घर नहीं पहुंच जाते तब तक वे ड्यूटी पर रहेंगे। निषेधाज्ञा लागू होने के बाद निगरानी कड़ी कर दी गई है। हम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं।'

जिले में लागू है निषेधाज्ञा

जिला मजिस्ट्रेट ने शांति बनाए रखने और मैच को घटना मुक्त बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन और भड़काऊ सामग्री विशेषकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाते हुए निषेधाज्ञा लागू की थी। ये आदेश सात अक्टूबर तक लागू रहेंगे। यह मैच नये माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

End Of Feed