MS Dhoni की इस सलाह पर शाई होप ने किया अमल, शतकीय पारी खेल की कोहली-रिचर्ड्स की बराबरी

Shai Hope credits MS Dhoni: इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद कैरेबियाई कप्तान शाई होप ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुई उनकी बातचीत को याद किया है और खास सलाह के लिए कैप्टन कूल का धन्यवाद भी कहा है।

धोनी शाई होप (फोटो- AP/ICC Twitter)

Shai Hope credits MS Dhoni: एनिटगुआ में तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को रोमांचक तरीके से हरा दिया। जीत के मुख्य सूत्रधार विंडीज के कप्तान शाई होप रहे जिन्होंने नाबाद 109 रन बनाकर घरेलू टीम को 326 रनों के लक्ष्य को सात गेंद और चार विकेट रहते हासिल करने में मदद की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 326 रन बनाए। विंडीज ने इसे 48.5 ओवर में हासिल कर लिया और होप 83 गेंदों पर 109 रन बनाकर नाबाद लौटे।
संबंधित खबरें
होप ने अपने खेल में बदलाव के लिए एमएस धोनी की सलाह को श्रेय दिया। मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए होप ने कहा कि हाल ही में उनकी धोनी से बातचीत हुई जिन्होंने उन्हें बहुत अच्छी सलाह दी। उन्होंने कहा कि "यह (शतक) जीत के उद्देश्य से था और मैं इसी के लिए खेलता हूं। खुशी है कि हम जीत गए। मेरी कुछ समय पहले एमएस धोनी से बात हुई थी और उन्होंने मुझसे कहा था कि आपके पास क्रीज पर हमेशा आपकी तुलना में बहुत अधिक समय होता है।यह बात मुझ पर हावी हो गई।"
संबंधित खबरें

होप ने की रिचर्ड्स और कोहली की बराबरी

संबंधित खबरें
End Of Feed