जब बिरयानी के कारण रातोंरात धोनी ने अपने खिलाड़ियों के लिए बदल दिया था होटल
मैदान में विपरीत परिस्थितियों में भी शांत रहने वाले एमएस धोनी को कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है, लेकिन कभी-कभोी कैप्टन कूल ने भी अपना आपा खोया है। हाल ही में उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया भी दी और कहा कि यह उनके लाइफ की सबसे बड़ी भूल थी।

एमएस धोनी (साभार-X)
MS Dhoni Angry: कैप्टन कूल को भी गुस्सा आता है। हां ये जरूर है कि मीडिया में उनके गुस्से की चर्चा देर से होती है या फिर दबा ली जाती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एमएस धोनी ने माना कि उन्हें आईपीएल के एक मैच के दौरान गुस्सा आ गया था और वह फैसले के विरोध में मैदान के भीतर भी चले गए थे। उन्होंने इस गलती को अपने लाइफ की सबसे बड़ी गलती करार दिया, लेकिन यह पहली बार नहीं था जब कैप्टन कूल ने अपना आपा खोया था। ये घटना साल 2014 की है, जब धोनी ने अपनी टीम के लिए रातोंरात होटल बदल दिया था। इसकी वजह बनी थी बिरयानी जो टीम के सदस्यों के लिए बाहर से मंगवाई गई थी।
2014, चैंपियंस लीग टी20 का है मामला
यह घटना साल 2014 की है, जब चैंपियंस लीग टी20 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच था। यह मुकाबला हैदराबाद में था। दरअसल अंबाती रायडू ने सीएसके के खिलाड़ियों के लिए घर में बनी बिरयानी लाई थी, लेकिन होटल की अपनी नीति के कारण बाहर का खाना लाने की अनुमति नहीं दी गई। इस पर सबसे ज्यादा गुस्सा एमएस धोनी को आया। धोनी ने फौरन होटल छोड़ने का फैसला ले लिया। रिपोर्ट की मानें तो पूरी टीम ने रातोंरात उस होटल को छोड़ दिया था।
अपनी टीम के लिए हमेशा खड़े रहने वाले धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों सीएसके के खिलाड़ी इस टीम में फैमिली की तरह रहते हैं। धोनी के इस गुस्से की खबर उस वक्त तो सामने नहीं आई थी, लेकिन बाद में इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। उसके एक दिन बाद मैच हुआ और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया।
होटल बदलने के कारण खिलाड़ियों ने घर में बनी बिरयानी को भरपूर आनंद उठाया। सीएसके में धोनी की कप्तानी में एक अलग ही माहौल था, यही कारण है कि हर मुकाबले के बाद युवा हो फिर अनुभवी खिलाड़ी धोनी से मिलने के लिए बेताब रहते हैं। सीएसके आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। उसने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। एक बार फिर से ये टीम आईपीएल में उतरने वाली है। संभवत: यह धोनी का आखिरी सीजन हो, लेकिन अब जब कोई कहे कि धोनी को गुस्सा नहीं आता है तो आप धोनी और सीएसके से जुड़ी यह घटना बता सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

Who Won Yesterday IPL Match (27 March 2025), SRH vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Gianst, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में लखनऊ ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL Ank Talika 2025, Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन निकले सबसे आगे , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

SRH vs LSG Highlights: पंत की 'पलटन' को आईपीएल 2025 में मिली पहली जीत, हैदराबाद को उनके घर में घुसकर रौंदा

निकोलस पूरन ने मचाया हैदराबाद के खिलाफ धमाल, जड़ा IPL 2025 का सबसे तेज अर्धशतक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited