होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL 2024: सीएसके की जर्सी में मुंबई के खिलाफ मैदान में उतरते ही एमएस धोनी ने रचा इतिहास

MS Dhoni's 250th Match for CSK: एमएस धोनी ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही एक टीम के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले प्लेयर्स की सूची में एक स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली।

MS DhoniMS DhoniMS Dhoni

एमएस धोनी(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में 250वां मैच खेलने उतरे धोनी
  • आईपीएल में खेले हैं चेन्नई के लिए 226 मैच
  • चैंपियंस लीग में चेन्नई के लिए धोनी ने खेले हैं 24 मैच

मुंबई: संभवत: इंडियन प्रीमियर लीग में आखिरी बार शिरकत कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान में उतरते ही इतिहास रच दिया। धोनी क्रिकेट के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहनकर 250वां मैच खेलने उतरे। धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 226 मैच खेले हैं। वहीं 24 मैच उन्होंने चैंपियंस लीग में खेल। धोनी इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 250 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने।

विराट कोहली के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

एक टीम के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट अबतक आरसीबी के लिए कुल 256 मुकाबले खेले चुके हैं। जिसमें से 241 मैच उन्होंने आईपीएल में और 15 मैच चैंपियंस लीग में खेले। ऐसे में दो भारतीय खिलाड़ियों एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में टॉप टू पोजीशन पर काबिज हैं।

पांचवें पायदान पर हैं रोहित शर्मा

इस सूची में तीसरा नाम इंग्लैंड के समित पटेल का है। समित पटेल ने नॉटिंघम आउटलॉस के लिए 231 मैच खेले। इस लिस्ट नें एक और इंग्लिश खिलाड़ी स्टीवन क्रॉफ्ट हैं जिन्होंने लंकाशर लाइटनिंग के लिए 221 मैच खेले। मुंबई इंडियन्स के रोहित शर्मा ने कुल 213 मैच खेले हैं वो इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं।

End Of Feed