धोनी चाहकर भी नहीं बन सकते टीम इंडिया के हेड कोच, जानें क्या है कारण

टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इससे पहले बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन मांगा है। टीम इंडिया के नए कोच का कार्यकाल 3.5 साल का है। आवेदन की की आखिरी तारीख 27 मई है।

एमएस धोनी (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म होगा द्रविड़ का कार्यकाल
  • एमएस धोनी चाहकर भी नहीं बन सकते टीम इंडिया के कोच
  • जानें क्यों धोनी चाहकर भी नहीं बन सकते कोच

टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म होने वाला है। ऐसे में बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन मांगा है जिसकी आखिरी तारीख 27 मई रखी गई। नए कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक रखा गया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ की जगह कौन लेगा? क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि द्रविड़ दोबारा इस पद के लिए शायद ही आवेदन करें। ऐसे में फैंस के बीच इस चीज को लेकर रोमांच है कि क्या एमएस धोनी टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं?

इस सवाल का जवाब है नहीं, अगर एमएस धोनी चाहें फिर भी वह टीम इंडिया के कोच नहीं बन सकते। एमएस धोनी टीम इंडिया की कोचिंग के लिए अयोग्य हैं। भविष्य के आईसीसी हॉल ऑफ फेमर अभी भी एक्टिव क्रिकेटर हैं और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलते हैं। एक एक्टिव खिलाड़ी मुख्य कोच के रूप में अपनी सेवाएं नहीं दे सकता है। अगर उन्हें इस पद के लिए आवेदन करना है तो पहले सीएसके के लिए खेलना छोड़ना होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में रह चुके हैं मेंटॉर

End Of Feed