MS Dhoni Injury: आईपीएल में चोट की समस्या से जूझ रहे धोनी करा सकते हैं सर्जरी-रिपोर्ट्स
IPL 2023: आईपीएल 2023 में घुटनों की समस्या से जूझ रहे एमएस धोनी को लेकर कहा जा रहा है कि वह सर्जरी करा सकते हैं। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने के लिए सर्जरी करानी ही होगी।
एमएस धोनी (साभार-ipl)
- एमएस धोनी की इंजरी को लेकर अपडेट
- धोनी करा सकते हैं घुटनों की सर्जरी
- माइक हसी ने भी दी थी जानकारी
गुजरात को हराकर 5वीं ट्रॉफी अपने नाम करने वाले सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने फाइनल मुकाबले के बाद साफ कर दिया था कि वह अगले सीजन में भी चेन्नई के लिए खेल सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह ऐसा फैंस का प्यार देखकर करना चाहते हैं। इससे पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि उनका यह आखिरी सीजन होगा।
आईपीएल 2023 में फिट नहीं थे धोनी
आईपीएल 2023 की बात करें तो पूरे सीजन धोनी घुटनों की दर्द से परेशान थे। माइक हसी ने भी अपने एक बयान में कहा था कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसके बावजूद उनकी कोशिश अपने टीम के लिए सौ प्रतिशत देने की है। यही कारण था कि वह पूरे आईपीएल में 19वें या 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरते थे। हालांकि, उनके चोट का प्रभाव उनकी विकेटकीपिंग में कभी भी आड़े नहीं आया। फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल को जिस तरह से उन्होंने आउट किया था वह इस बात का सबूत है।
लेकिन अब जो धोनी को लेकर खबर सामने आ रही है वह उनके फैंस को परेशान कर सकती है। दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि वह अपने घुटने की चोट की सर्जरी करा सकते हैं। हालांकि अब तक इसको लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि पूरी तरह से फिट होने के लिए सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है। अगर उन्होंने सर्जरी का निर्णय लेते हैं तो रिहैबिलेटशन में लंबा वक्त लग सकता है और ऐसे में आईपीएल 2024 में उनकी उपलब्धता अधर पर पड़ सकती है।
आईपीएल 2023 में धोनी का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में एमएस धोनी ने भले ही कुछ गेंदे खेली, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबका मन जीत लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मार्क वुड की दो गेंद पर उनके द्वारा लगाए गए दो छक्कों को फैंस भूल नहीं पाएंगे। उन्होंने इस सीजन 182.45 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं जिसमें से 60 रन छक्कों और 12 रन चौके से बनाए हैं।
सीएसके के सीईओ की प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा धोनी अपने बायें घुटने की चोट पर चिकित्सकों से सलाह लेंगे और उसी के अनुसार फैसला करेंगे। अगर सर्जरी की सलाह दी जाती है तो यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, यह पूरी तरह से उन्हीं की मर्जी होगी।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
आईपीएल मुंबई इंडियन्स संभावित प्लेइंग XI, MI Playing 11 2025: मुंबई इंडियन्स की आईपीएल 2025 में ऐसी हो सकती है बेस्ट प्लेइंग-11
PAK vs ZIM 2nd ODI Pitch Report: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
आईपीएल ऑक्शन 2025 सोल्ड प्लेयर्स लिस्ट, IPL Auction Sold Players With Price: आईपीएल मेगा ऑक्शन इन खिलाड़ियों को मिला खरीदार, ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास
आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग XI, KKR Playing 11 2025: डिफेंडिंग चैम्पियन KKR की ऐसी होगी मजबूत प्लेइंग-11, ये हो सकते हैं कप्तान
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वाड, SRH Players List: आईपीएल नीलामी में हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को खरीदा, ऐसी है पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स की नई टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited