MS Dhoni Injury: आईपीएल में चोट की समस्या से जूझ रहे धोनी करा सकते हैं सर्जरी-रिपोर्ट्स

IPL 2023: आईपीएल 2023 में घुटनों की समस्या से जूझ रहे एमएस धोनी को लेकर कहा जा रहा है कि वह सर्जरी करा सकते हैं। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने के लिए सर्जरी करानी ही होगी।

एमएस धोनी (साभार-ipl)

मुख्य बातें
  • एमएस धोनी की इंजरी को लेकर अपडेट
  • धोनी करा सकते हैं घुटनों की सर्जरी
  • माइक हसी ने भी दी थी जानकारी

गुजरात को हराकर 5वीं ट्रॉफी अपने नाम करने वाले सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने फाइनल मुकाबले के बाद साफ कर दिया था कि वह अगले सीजन में भी चेन्नई के लिए खेल सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह ऐसा फैंस का प्यार देखकर करना चाहते हैं। इससे पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि उनका यह आखिरी सीजन होगा।

संबंधित खबरें

आईपीएल 2023 में फिट नहीं थे धोनी

संबंधित खबरें

आईपीएल 2023 की बात करें तो पूरे सीजन धोनी घुटनों की दर्द से परेशान थे। माइक हसी ने भी अपने एक बयान में कहा था कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसके बावजूद उनकी कोशिश अपने टीम के लिए सौ प्रतिशत देने की है। यही कारण था कि वह पूरे आईपीएल में 19वें या 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरते थे। हालांकि, उनके चोट का प्रभाव उनकी विकेटकीपिंग में कभी भी आड़े नहीं आया। फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल को जिस तरह से उन्होंने आउट किया था वह इस बात का सबूत है।

संबंधित खबरें
End Of Feed