MS Dhoni का दिल तोड़ देने वाला वीडियो, CSK की हार के बाद अकेले ही गए मैदान के बाहर
MS Dhoni Emotional Video: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली करारी हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और इस टूर्नामेंट के बेस्ट फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी काफी उदास नजर आए। अपनी भावनाओं को काबू में रखने के लिए जाने जाते धोनी इस बार खूद को रोक नहीं पाए।
महेंद्र सिंह धोनी (फोटो- screengrab/x)
MS Dhoni Emotional Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में करो या मरो के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। सीएसके का आईपीएल 2024 में सफर एक सदमे के साथ खत्म हुआ। टीम 14 में से केवल 7 मैच जीत पाई और खराब रनरेट के चलते बाहर हो गई। इस हार के बाद टीम के पूर्व कप्तान का दिल टूट गया और वे अकेले ही मैदान से बाहर जाते नजर आए। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मैच को 18 रनों से जीतने की जरूरत थी। टीम ने पहले बल्लेबाजी करत हुए 218 रन बनाए ऐसे में अगर उन्हें जीतना था तो सीएसके को कैसे भी 200 रन नहीं बनाने देने थे। टीम ने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की और सीएसके को शुरुआती झटके दिए। लेकिन बाद में महेंद्र सिंह धोनी और जडेजा ने मैच चेन्नई की ओर खींच लिया। ऐसे में आखिरी ओवर में सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 17 रन चाहिए थे। इस परिस्थिति में कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ा और सभी को लग रहा था कि मैच आरसीबी के हाथों से फिसल गया। लेकिन धोनी तीसरी गेंद पर आउट हो गए और अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
एमएस धोनी का बुरा हाल, क्या इसी याद के साथ खत्म होगा सफरमैच हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी पहले लंबे समय तक डगआउट में ही बैठे रहे उसके बाद जब सभी प्लेयर्स ने एक दूसरे से हाथ मिलाना चाहा तो धोनी लाइन तोड़कर अकेले ही निकल गए और एक तो खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर सिर झुकाकर मैदान से बाहर गए। महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी मैच हो सकता है। वे लंबे समय से पैर की चोट से जूझ रहे हैं लेकिन अब लगता है कि शायद वे अपने आईपीएल करियर को समाप्त कर दें। ये तो मेगा ऑक्शन से पहले ही पता चलेगा लेकिन फैंस धोनी को ऐसे अलविदा नहीं करना चाहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited