CSK के लिए खेलना चाहते थे तमिल एक्टर योगी बाबू, धोनी ने दिया मजेदार जवाब

भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी अपनी हाजिर जवाबी के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने इसका परिचय एक बार फिर फिल्म एलजीएम के ट्रेलर लांच के समय दिया। इस मौके पर तमिल एक्टर योगी बाबू ने जब धोनी से सीएसके में खेलने की इच्छा जताई तो उन्होंने बहुत मजेदार जवाब दिया।

एमएस धोनी और साक्षी सिंह धोनी (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • एमएस धोनी का तमिल एक्टर को मजेदार जवाब
  • तमिल एक्टर योगी बाबू सीएसके में खेलना चाहते थे।
  • एलजीएम फिल्म के ट्रेलर लांच पर पहुंचे थे धोनी

एमएस धोनी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी रही फिल्म एलजीएम का ट्रेलर लांच हो गया है। इस मौके पर एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी सिंह धोनी के साथ चेन्नई पहुंचे थे। इस मौके पर फिल्म से जुड़े कलाकार भी वहां मौजूद थे। इस बीच फिल्म LGM के एक्टर योगी बाबू ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने की इच्छा जाहिर की और इस बारे में टीम के कप्तान से सवाल कर लिया। अपनी हाजिर जवाबी के लिए पहचाने जाने वाले धोनी ने उन्हें मजेदार जवाब दिया।

तमिल एक्टर योगी बाबू ने जताई थी इच्छा

धोनी के बैनर तले बन रही पहली फिल्म में रोल करने वाले मशहूप तमिल एक्टर योगी बाबू ने धोनी से खास डिमांड की और कहा कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना चाहते हैं। धोनी ने योगी बाबू को जवाब देते हुए कहा 'रायडू रिटारयर्ड हो चुके हैं, इसलिए आपके लिए टीम में जगह है। मैं मैनेजमेंट से बात करूंगा, लेकिन आप फिल्मों में ज्यादा व्यस्त हैं। मैं आपको बताऊंगा आपको कंसिसटेंसी के साथ खेलना पड़ेगा। वहां बहुत तेज गेंदबाजी होती है और वो इंजर्ड करने के लिए गेंदबाजी करते हैं।'

End Of Feed