फैन्स ने की धोनी से की SWAG की डिमांड, माही ने दिया ऐसा रिएक्शन [VIDEO]
एमएस धोनी ने एक बार फिर अपने व्यवहार से फैन्स का दिल जीत लिया। उनका फैन्स के साथ तस्वीर खिंचाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जो यह बताता है कि उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त क्यों है?
फैन्स के साथ तस्वीर खिंचाते एमएस धोनी
रांची: चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाने के बाद एमएस धोनी घूमते फिरते नजर आ रहे हैं। हर दिन उनका कोई ना कोई वीडियो फैन्स के साथ वायरल हो रहा है। क्या आम क्या खास हर कोई धोनी के साथ कुछ पल बिताने और तस्वीर खिंचाने के लिए बेताब रहता है और धोनी ना बोलकर अपने किसी भी फैन को उदास या निराश नहीं करना चाहते। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है।
तस्वीर के लिए स्वैग का सिंबल बनाने का किया इशारा
धोनी का एयरपोर्ट के बाहर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो युवा फैन धोनी के साथ तस्वीर खिंचाने के लिए खड़े हैं। ऐसे में लंबे बालों वाला लड़का फोटो क्लिक होने से पहले धोनी से स्वैग का सिंबल बनाने का अनुरोध मुस्कुराते हुए करता है। धोनी उसकी ओर देखते हैं और फिर उन दोनों के साथ स्वैग वाले स्टाइल में तस्वीर खिंचाते हैं।
ऐसे ही नहीं है जबरदस्त फैन फॉलोविंग
एमएस धोनी का फैन्स के साथ दोस्ताना व्यवहार की उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगाता है। धोनी का हाल ही में हवाई यात्रा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिममें एयरहोस्टेस उन्हें बहुत सारी चॉकलेट ऑफर कर रही थी लेकिन धोनी ने उनमें से एक चॉकलेट लेकर उन्हें धन्यवाद दिया। इस वीडियो ने भी बहुत सुर्खियां बटोरी थीं। वैसा ही इस नए वीडियो के साथ भी हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited