अफगान खिलाड़ी को धोनी का खास तोहफा, हमेशा याद रखेंगे आईपीएल

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए आईपीएल 2023 का सीजन हमेशा के लिए यागदार हो गया। इस सीजन न केवल उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें ऐसा तोहफा दिया, जिसे वह शायद ही कभी भूल पाएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से धोनी को शुक्रिया कहा है।

RAHMANULLAH GURBAZ

रहमानुल्लाह गुरबाज (साभार-Instagram)

मुख्य बातें
  • एमएस धोनी ने गुरबाज को दिया गिफ्ट
  • आईपीएल 2023 में गुरबाज ने किया डेब्यू
  • कोलकाता के लिए उतरे थे गुरबाज

आईपीएल 2023 का सीजन कई युवा खिलाड़ियों के लिए यादगार साबित हुआ। युवा खिलाड़ियों के लिए न केवल यह बड़ा मंच है, बल्कि उन्हें अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रुम शेयर करने का भी मौका मिलता है। खिलाड़ी चाहे देश के हो या फिर ओवरसीज कोई भी यह मौका छोड़ना नहीं चाहता। नई तस्वीर अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की सामने आ रही है, जिसमें वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की जर्सी के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

गुरबाज ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

अफगान के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। उनके हाथो में 7 नंबर की जर्सी है जो एमएस धोनी की है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है 'भारत से यह बेहतरीन गिफ्ट भेजने के लिए माही सर का शुक्रिया' आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब माही ने किसी युवा खिलाड़ी को अपनी जर्सी गिफ्ट की हो। आईपीएल के दौरान और उसके बाद भी लगातार यह सिलसिला चलता रहता है। धोनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो सालों ये युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं।

गुरबाज का आईपीएल डेब्यू

अफगान के इस विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने इसी साल अपना आईपीएल डेब्यू किया था। वह कोलकाता के लिए इस सीजन उतरे थे। उन्हें कोलकाता ने गुजरात टाइटंस ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में ट्रेड किया था। गुरबाज को गुजरात के लिए पिछले सीजन खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने इस साल पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया।

उन्होंने 11 मैच की 11 इनिंग में 20.64 की औसत और 133.53 की औसत से 227 रन बनाए। वह कोलकाता के लिए इस सीजन ओपनिंग करते थे। उन्होंने पहले ही सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया और 2 अर्धशतकीय पारी खेली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited