MS Dhoni vs DC: धोनी को धुआंधार बल्लेबाजी करते देख CSK कोच फ्लेमिंग ने कुछ ऐसा कहा
CSK Coach Stephen Fleming On MS Dhoni Innings against DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार रात खेले गए आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना तो करना पड़ा लेकिन उनकी टीम के स्टार पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार पारी ने सबका दिल जीत लिया। सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी उनमें शामिल रहे।
स्टीफन फ्लेमिंग (IPLT20/BCCI)
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धोनी का धमाल
- धोनी ने खेली धमाकेदार पारी, आखिरी ओवर में 18 रन बनाए
- हार मिली लेकिन कोच स्टीफन फ्लेमिंग धोनी की पारी देखकर खुश
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा कि जब खेल के प्रति जागरूकता की बात आती है तो फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का कोई सानी नहीं, जिन्होंने आईपीएल के इस सत्र में पहली बार बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्ले की चमक बिखेरी। चेन्नई को रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा जो वर्तमान सत्र में उसकी पहली पराजय है। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे धोनी ने अगर 16 गेंद पर नाबाद 37 रन की पारी नहीं खेली होती तो हार का अंतर अधिक होता।
भारत की तरफ से 2019 में अपना आखिरी मैच खेलने वाले धोनी ने पिछले साल अपने घुटने का ऑपरेशन करवाया था। फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ यह खूबसूरत पारी थी। वह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अभ्यास सत्र से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने गंभीर चोट से उबरकर वापसी की है। उनकी बल्लेबाजी शानदार रही। इससे एक मुश्किल दिन के आखिर में टीम को सकारात्मक ऊर्जा मिली।’’
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा,‘‘रन रेट के लिहाज से लक्ष्य के करीब पहुंचना महत्वपूर्ण था और वह इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी।’’ सत्र की पहली हार के बारे में फ्लेमिंग ने कहा,‘‘यह परिणाम हमारे आज के प्रदर्शन को दर्शाता है। हम आज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए। दोनों पारियों में पहले छह ओवर में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही।’’
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने नई गेंद से शानदार प्रदर्शन करके चेन्नई को बैक फुट पर भेज दिया था। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से इस तरह के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे थे। खलील ने कहा,‘‘मैं लंबे समय से टीम के लिए इस तरह के प्रदर्शन का इंतजार कर रहा था। जब मैंने शुरुआत की तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे अच्छी स्विंग मिल रही है इसलिए मैंने इस पर भरोसा बनाए रखा और विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को बताया तीनों फॉर्मेट का महानतम गेंदबाज
ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में टॉप पर बरकरार, कंगारू गेंदबाज ने लगाई 29 स्थान की छलांग
चोटिल होने के बावजूद चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम में चुना जाएगा ये बल्लेबाज !
NZ vs SL Highlights: काम नहीं आई तीक्ष्णा की हैट्रिक, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 113 रन से हराया
Champions Trophy Squad Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, शमी-कुलदीप की वापसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited