RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की प्लेऑफ की राह का रोड़ा बन सकते हैं थाला एमएस धोनी
इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी की राह का रोड़ा चेन्नई के सुपर किंग्स एमएस धोनी बन सकते हैं। यकीन ना आए तो देख लीजिए ये आंकड़े।
एमएस धोनी और विराट कोहली (साभार IPL/BCCI)
- आरसीबी की प्लेऑफ की राह में धोनी बन सकते हैं रोड़ा
- शानदार है माही का आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड
- चिन्नास्वामी में आरसीबी के खिलाफ धोनी का बल्ला उगलता है आग
हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बीच शनिवार 18 मई 2024 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला मुकाबला नॉकआउट में तब्दील हो गया है। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। ऐसे में सनराइजर्स कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। एक प्लेऑफ के लिए बाकी बचे एक स्थान के लिए सीधी टक्कर आरसीबी और सीएसके के बीच होनी है। जो टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा है।
आरसीबी की राह का रोड़ा बन सकते हैं धोनी
'इ साला कप नम दू' की गूंज के बीच आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कम से 18 रन के अंतर से हराना होगा या लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 गेंद शेष रहते जीत हासिल करना होगा। आरसीबी के लिए ये समीकरण मुश्किल नहीं है लेकिन आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की राह का सबसे बड़ा रोड़ा चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी बन सकते हैं।
किसी भी कीमत पर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेंगे धोनी
संभवत: आईपीएल में बतौर खिलाड़ी आखिरी बार शिरकत कर रहे एमएस धोनी के लिए आरसीबी के खिलाफ मुकाबला बेहद अहम होगा। अगर चेन्नई ये मैच हार जाती है तो यह धोनी के आईपीएल करियर का आखिरी मैच भी साबित हो सकता है। पांच बार चेन्नई को चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी प्लेऑफ में खेले बगैर आईपीएल को अलविदा नहीं कहना चाहेंगे। ऐसे में वो टीम को आरसीबी के खिलाफ जीत दिलाने में अपनी ओर से पुरजोर कोशिश करेंगे।
आरसीबी के खिलाफ शानदार है धोनी का रिकॉर्ड
धोनी मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। वो शानदार बल्लेबाजी करके लंबे लंबे छक्के अंतिम ओवरों में जड़कर टीम की जीत में योगदान दे रहे हैं। ऐसे में धोनी आरसीबी के खिलाफ टीम की सबसे बड़ी ताकत बन सकते हैं। उनका आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी रिकॉर्ड बेहद शानदार है। धोनी ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में अबतक कुल 839 रन 39.9 के औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं और 45 छक्के भी जड़े हैं।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में आग उगलता है माही का बल्ला
चिन्नास्वामी स्टेडियम में धोनी का बल्ला आरसीबी के खिलाफ और ज्यादा गरजता है। उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ 11 मैच में 82.60 के औसत और 174.26 के स्ट्राइकरेट से 413 रन बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल में अपनी सबसे बड़ी नाबाद 84* रन की पारी भी आरसीबी के खिलाफ ही इसी मैदान पर खेली है। ऐसे में आरसीबी को धोनी के सामने सावधान रहते हुए उनके बल्ले को खामोश रखने की कोशिश करनी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
ZIM vs AFG 2nd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
PAK vs ZIM 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited