RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की प्लेऑफ की राह का रोड़ा बन सकते हैं थाला एमएस धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी की राह का रोड़ा चेन्नई के सुपर किंग्स एमएस धोनी बन सकते हैं। यकीन ना आए तो देख लीजिए ये आंकड़े।

एमएस धोनी और विराट कोहली (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आरसीबी की प्लेऑफ की राह में धोनी बन सकते हैं रोड़ा
  • शानदार है माही का आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड
  • चिन्नास्वामी में आरसीबी के खिलाफ धोनी का बल्ला उगलता है आग

हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बीच शनिवार 18 मई 2024 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला मुकाबला नॉकआउट में तब्दील हो गया है। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। ऐसे में सनराइजर्स कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। एक प्लेऑफ के लिए बाकी बचे एक स्थान के लिए सीधी टक्कर आरसीबी और सीएसके के बीच होनी है। जो टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा है।

आरसीबी की राह का रोड़ा बन सकते हैं धोनी

'इ साला कप नम दू' की गूंज के बीच आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कम से 18 रन के अंतर से हराना होगा या लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 गेंद शेष रहते जीत हासिल करना होगा। आरसीबी के लिए ये समीकरण मुश्किल नहीं है लेकिन आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की राह का सबसे बड़ा रोड़ा चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी बन सकते हैं।

End Of Feed