वीरेंद्र सहवाग ने बताया क्या था 2011 विश्व कप के दौरान एमएस धोनी का टोटका?

वीरेंद्र सहवाग ने बताया है कि एमएस धोनी ने साल 2011 के विश्व कप में भारतीय टीम को विश्व चैंपियन बनाने के लिए अपनाया था कौन सा टोटका?

वीरेंद्र सहवाग और मुथैया मुरलीधरन(साभार ICC)

मुंबई: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 के कार्यक्रम का मंगलवार को मुंबई में ऐलान हो गया। भारत चौथी बार वनडे फॉर्मेट के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। पहली बार भारत को अकेले आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। विश्व कप के कार्यक्रम के ऐलान के दौरान साल 2011 में खिताबी जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने 12 साल बाद कप्तान एमएस धोनी का विनिंग टोटका साझा किया है।
संबंधित खबरें

धोनी ने पूरे विश्व कप के दौरान खाई केवल खिचड़ी

संबंधित खबरें
सहवाग ने बताया, एमएस धोनी ने 2011 के विश्व कप के दौरान केवल खिचड़ी खाई थी। उन्होंने ऐसा अंधविश्वास की वजह से किया था जिससे कि टीम इंडिया की जीत की लय बनी रहे। सहवाग ने कहा, टूर्नामेंट के दौरान हम जहां जा रहे थे लोग कर रहे थे कि मेजबान देश ने कभी टूर्नामेंट नहीं जीता है। हर किसी का अपना अंधविश्वास था। धोनी ने इसी राह पर चलते हुए पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिचड़ी खाई। उनका कहना था कि अगर मैं रन नहीं बना पा रहा हूं तो भी टीम मेरे खिचड़ी खाने की वजह से जीत रही है।
संबंधित खबरें
End Of Feed