Dhoni, SRH vs CSK: आज धोनी को सिर्फ 6 रन चाहिए, बना देंगे चेन्नई के लिए ये खास रिकॉर्ड

MS Dhoni, SRH vs CSK Match Today: आईपीएल 2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में एक बार फिर सभी की नजरें दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी होंगी। अगर आज माही बैटिंग करने उतरे तो उनको सिर्फ 6 रन चाहिए होंगे एक खास रिकॉर्ड पूरा करने के लिए।

महेंद्र सिंह धोनी (AP)

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल में हैदराबाद और चेन्नई की टक्कर
  • सबकी नजरें पूर्व कप्तान एम एस धोनी पर टिकीं
  • धोनी एक खास रिकॉर्ड से सिर्फ 6 रन दूर

SRH vs CSK Match Today, MS Dhoni Record: आईपीएल 2024 में आज जब चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद से होगी तब एक बार फिर सबकी निगाहें एम एस धोनी को ढूंढती रहेंगी। पिछले मैच में चेन्नई को हार मिली थी, लेकिन धोनी ने दिल्ली के खिलाफ उस मैच में जमकर चौके-छक्के जड़े और लंबे समय बाद शानदार पारी को अंजाम दिया। आज हैदराबाद के खिलाफ अगर वो बल्लेबाजी करने आए तो उनके पास एक खास CSK रिकॉर्ड पूरा करने का मौका होगा।

अगर आज के मुकाबले में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में धोनी 6 रन बनाने में सफल रहे तो वो चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के इतिहास में 5000 रन पूरे करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। फिलहाल धोनी ने 247 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 4994 रन बनाए हैं। अगर माही 5 हजारी बनने में सफल रहे तो वो सीएसके टीम के इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

ये है CSK के लिए सर्वाधिक रन बवाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज

1. सुरेश रैना - 200 मैचों में 5529 रन

End Of Feed