अच्छी खबरः धोनी के घुटने की सर्जरी हुई सफल, जानिए कब तब होंगे ठीक

MS Dhoni Knee Surgery update: अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करोड़ों फैंस के लिए अच्छी खबर है। धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी करा ली है और ताजा खबरों के मुताबिक उनकी सर्जरी पूरी तरह से सफल रही है।

महेंद्र सिंह धोनी की सर्जरी सफल (AP)

मुख्य बातें
  • एम एस धोनी की सर्जरी हुई सफल
  • मुंबई में कराई घुटने की सर्जरी
  • जल्द होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज

MS Dhoni knee surgery: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बायें घुटने का बृहस्पतिवार को मुंबई के एक अस्पताल में सफल आपरेशन हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने वाले धोनी सोमवार को फाइनल के बाद अहमदाबाद से सीधे मुंबई पहुंचे थे । उन्होंने मशहूर खेल आर्थोपीडिक सर्जन डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला से सलाह ली जो बीसीसीआई की मेडिकल पैनल में भी हैं । वह ऋषभ पंत समेत कई भारतीय क्रिकेटरों की सर्जरी कर चुके हैं।

सीएसके प्रबंधन के एक करीबी सूत्र ने बताया, "धोनी का कोकिलाबेन अस्पताल में घुटने का सफल आपरेशन हुआ । वह ठीक हैं और एक या दो दिन में उन्हें छुट्टी मिल जायेगी । वह कुछ दिन आराम करेंगे जिसके बाद उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा । उम्मीद है कि अगले आईपीएल से पहले उनके पास फिट होने का पूरा समय रहेगा।"

धोनी ने पूरे सत्र में बायें घुटने पर पट्टी बांधकर खेला । विकेटकीपिंग करते समय वह ठीक नजर आये लेकिन बल्लेबाजी के लिये अमूमन आठवें नंबर पर उतरे और विकेटों के बीच दौड़ में लय में नहीं दिखे।

End Of Feed