MS Dhoni No.7 jersey retired: बीसीसीआई ने धोनी को दिया खास सम्मान, नंबर 7 जर्सी को किया रिटायर

MS Dhoni number 7 jersey retired by bcci: भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई ने एक खास सम्मान दिया है और उनकी जर्सी नंबर 7 को रिटायर करने का फैसला किया है।

MS Dhoni number 7 jersey

महेंद्र सिंह धोनी (फोटो- PTI)

MS Dhoni number 7 jersey retired by bcci: भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को सम्मान देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 7 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। आईसीसी आयोजनों के मामले में भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस नंबर से जाने जाते थे। महान सचिन तेंदुलकर की नंबर 10 शर्ट को भारतीय बोर्ड ने पहले ही रिटायर कर दिया था, अब बोर्ड ने धोनी की नंबर 7 शर्ट को भी सूची में जोड़ने का निर्णय लिया है।

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से कहा है कि वेअब भारतीय जर्सी पहनते समय अपनी पीठ पर नंबर 7 नहीं पहन सकते हैं, जैसे किसी को भी नंबर 10 शर्ट चुनने की अनुमति नहीं थी।यहां तक कि इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट ने भी पुष्टि की है कि नंबर 7 शर्ट भारतीय खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध नहीं है।

अब किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिलेगी नंबर 7 जर्सी

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि 'युवा खिलाड़ियों और वर्तमान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एम एस धोनी की नंबर 7 जर्सी नहीं चुनने के लिए कहा गया है। बीसीसीआई ने खेल में उनके योगदान के लिए धोनी की टी-शर्ट को रिटायर करने का फैसला किया है। एक नए खिलाड़ी को नंबर 7 नहीं मिल सकता है।'

भारतीय खिलाड़ियों को चुनने के लिए 60 नंबर मौजूद

अधिकारी ने ये भी बताया है कि "वर्तमान में, भारतीय टीम में नियमित खिलाड़ियों और दावेदारों को 60 से अधिक नंबर दिए गए हैं। इसलिए, भले ही कोई खिलाड़ी लगभग एक साल या उससे भी अधिक समय के लिए टीम से बाहर हो, हम उसका नंबर किसी नए को नहीं देते हैं।इसका मतलब है कि हाल ही में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के पास चुनने के लिए लगभग 60 नंबर होते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited