मेंटल स्ट्रैंथ के लिए क्या करते हैं धोनी, क्यों सोशल मीडिया से नहीं है लगाव, कैप्टन कूल ने दिया हर सवाल का जवाब

धोनी ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ, करियर और फिटनेस को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने यह भी बताया है कि उन्हें सोशल मीडिया से कोई लगाव नहीं है। इसके अलावा उन्होंने फिटनेस और मेंटल स्ट्रैंथ को लेकर भी बात की है।

एमएस धोनी (साभार-Instagram)

दो बार के विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अच्छा क्रिकेट खेलते रहने से जनसंपर्क (पीआर) की कोई जरूरत नहीं होती है।

धोनी ने हाल ही एक बातचीत के दौरान दो दशक पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से अपनी शानदार यात्रा पर विचार साझा करते हुए बताया कि कैसे उनके मैनेजर अक्सर पीआर के लिए सोशल मीडिया का लाभ उठाने का सुझाव देते थे लेकिन वह हमेशा इससे दूर रहे।

धोनी ने ‘यूरोग्रिप टायर्स’ के ‘ट्रेड टॉक्स’ के नवीनतम एपिसोड में कहा, ‘‘मैं कभी भी सोशल मीडिया का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं रहा। मेरे साथ कई प्रबंधकों ने काम किया और वे मुझे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की सलाह देते थे।’’

End Of Feed