CSK Playing XI Today: क्या धोनी खेलेंगे या नहीं? आज ऐसी हो सकती है चेन्नई और लखनऊ की प्लेइंग-11

CSK Playing xi Today: इंडियन प्रीमियर लीग के 35वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स जीत की हैट्रिक बनाए रखने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से भिड़ने वाली है। टीम भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीतकर आ रही है लेकिन इसके बावजूद इसमें बदलाव होना संभव है। सबसे बड़ा सवाल एमएस धोनी (MS Dhoni) के खेलने को लेकर है।

MS Dhoni csk

महेंद्र सिंह धोनी (फोटो- IPL/BCCI)

CSK Predicted playing xi vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाली है। लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में आयोजित मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी। टीम ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी। हालांकि इसके बावजूद टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। जिसमें एमएस धोनी भी फैंस को चौंका सकते हैं।

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं। इसमें से टीम को 4 मुकाबलों में जीत मिली है और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत के साथ की थी हालांकि इसके बाद उन्होंने अगले मैच में गुजरात को हराया। टीम को इसके बाद लगातार दिल्ली और हैदराबाद के खिलाफ हार मिली। लेकिन सीएसके ने केकेआर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ दमदार वापसी की है।

एसएस धोनी का खेलना मुश्किल

एमएस धोनी सीएसके के लिए सबसे ज्यादा भीड़ खींचने वाले खिलाड़ी रहे हैं। निचले क्रम में आकर धोनी ने धमाकेदार स्ट्रोक खेलकर प्रशंसकों का मनोरंजन किया है। उन्होंने MI के खिलाफ चार गेंदों में तीन छक्के लगाए और यह CSK के लिए जीत और हार के बीच का अंतर साबित हुआ। मैच के बाद धोनी को लंगड़ाते हुए देखा गया जिससे यह संदेह पैदा हो गया कि क्या पूर्व कप्तान किसी चोट से जूझ रहे हैं।

सीएसके के कोच ने धोनी पर अपडेट दिया और कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज को कुछ परेशानी हो सकती है, लेकिन उन्हें अब चोटों की कोई चिंता नहीं है। विशेष रूप से, एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 का पूरा सीजन घुटने की चोट के साथ खेला था, जिसके लिए उन्होंने पिछले साल सर्जरी भी कराई थी। काफी पहले ये बात सामने आई थी कि कप्तानी छोड़ने के पीछे एक वजह ये भी बताई जा रही थी कि धोनी शायद टूर्नामेंट के सभी मैच ना खेलें।

रचिन- रहाणे को मिलेगा आखिरी मौका

रचिन रवींद्र अच्छी फॉर्म में नहीं हैं लेकिन एमएस धोनी अपने खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए जाने जाते हैं इसलिए रचिन रवींद्र के टीम में अपनी जगह बरकरार रखने की संभावना है। अजिंक्य रहाणे के बारे में भी यही कहा जा सकता है, जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन अंतिम एकादश में उनकी जगह को तत्काल कोई खतरा नहीं दिख रहा है।

शार्दुल ठाकुर का कट सकता है पत्ता लखनऊ की परिस्थितियाँ स्पिनरों को मदद करेंगी और सीएसके एक तेज गेंदबाज के स्थान पर महेश थीक्षाना को खिलाने के लिए उत्सुक होगी। हालाँकि, किसी भी बदलाव की संभावना नहीं दिखती क्योंकि मथीशा पथिराना शानदार फॉर्म में हैं जबकि रहमान अपने कटर के साथ सुस्त सतह पर भी उतने ही प्रभावी हो सकते हैं। एकमात्र बदलाव जो हम सीएसके की प्लेइंग इलेवन में देख सकते हैं, वह है शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर की वापसी।

Chennai Super Kings predicted playing 11 vs LSG: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान

इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना

Lucknow Super Giants predicted playing xi:क्विंटन डी कॉक/काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर/मयंक यादव।

इम्पैक्ट प्लेयर: एम. सिद्धार्थ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited