CSK vs RR: क्या धोनी के आईपीएल भविष्य का होगा फैसला? सीएसके ने किया मैच से पहले रहस्यमयी ट्वीट

क्या एमएस धोनी चेपॉक में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर खिलाड़ी अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं। इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एक रहस्यमयी ट्वीट करके प्रशंसकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। जानिए क्या है मामला?

चेन्नई सुपर किंग्स(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आज चेपॉक में हो रही है चेन्नई और राजस्थान की भिड़ंत
  • मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने किया रहस्यमयी ट्वीट
  • धोनी के संन्यास की लग रही हैं अटकलें

चेन्नई: एमएस धोनी की कप्तानी में आईपीएल में सफलता की इबारत रचने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के चेपॉक में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से ठीक पहले एक रहस्यमयी ट्वीट किया। सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जा रहे मुकाबले के खत्म होने के बाद टीम के सुपर फैन्स से मैदान पर बने रहने की अपील ट्वीट करके की। सीएसके ने ट्वीट करके कहा, आप सभी सुपर फैन्स से अनुरोध है कि मैच के बाद स्टेडियम पर बने रहें। आपके लिए कुछ स्पेशल होने वाला है।'

क्या धोनी करेंगे संन्यास का ऐलान?

सीएसके ने ये ट्वीट किया तो सोशल मीडिया पर धोनी के आईपीएल में एमएस धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें लगनी लगीं। लोगों को लगा कि कहीं धोनी चेन्नई में अपना आखिरी मुकाबला तो नहीं खेल रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने गुजरात के खिलाफ हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए राजस्थान और आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। उसके खाते में 12 मैच में 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंक हैं। दो मैच में जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा देगी। लेकिन एक मैच में जीत और एक में हार उसे समीकरणों के चक्रव्यूह नें फंसा देगी।

धोनी ने जताई थी चेपॉक में आखिरी मैच खेलने की इच्छा

ऐसे में माना जा रहा है कि धोनी का चेपॉक स्टेडियम में घरेलू प्रशंसकों के सामने आखिरी मुकाबला हो सकता है। एमएस धोनी ने कुछ साल पहले इच्छा जताई थी कि वो चेन्नई के प्रशंसकों के सामने खेलते हुए आईपीएल से संन्यास लेना चाहेंगे। अगर सीएसके प्लेऑफ में नहीं पहुंची तो यह धोनी का आखिरी मैच होगा।

End Of Feed