MS Dhoni Retirement: कैप्टन कूल ने अपने एक फैसले से सब को चौंका दिया था, अनोखे अंदाज में किया था इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा

Captain Cool Retirement: भारतीय टीम के सफल कप्तानों में से एक रहे एमएस धोनी ने आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने अपने संन्यास से न केवल अपने फैंस को चौंकाया था, बल्कि इस फैसले से हर कोई कुछ देर के लिए सोच में पड़ गए थे। आइए आज उनके करियर पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन रहा था।

MS Dhoni

एमएस धोनी। (फोटो- BCCI Twitter)

Captain Cool MS Dhoni Retirement: एमएस धोनी, नाम तो जानते ही होंगे। मुझे नहीं लगता कि इस नाम से कोई अनजान होगा। लेकिन उन्होंने अपने एक फैसले से पूरे देश को चौंका दिया था। वह आज ही का दिन था। हम बात कर रहे हैं एमएस धोनी की। 42 साल के एमएस धोनी ने तीन साल पहले यानी 15 अगस्त 2020 को अपने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर कर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इस दौरान उन्होंने मैसेज के साथ एक वीडियो भी शेयर किया था।

रोहित शर्मा का स्टार बल्लेबाज डेब्यू करने को तैयार, इस टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में रख सकते हैं कदम

धोनी ने दिलाए ये ट्रॉफी

क्रिकेट मैदान पर विकेट के पीछे से मैच का रूख बदल देने वाले एमएस धोनी ने कई बड़े ट्रॉफी जीते हैं। इसमें 2011 में वनडे वर्ल्ड कप है। धोनी ने अपनी कप्तानी में देश को 28 साल यानी 1983 के बाद यह ट्रॉफी दिलाई थी। इसके अलावा धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2010 और 2011 दो टेस्ट मैच जीते और साथ ही दो बार 2010 और 2016 में एशिया कप के खिताब पर भी कब्जा जमाया। इसके साथ ही 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती थी।

आईपीएल में 5 ट्रॉफी दिलाई धोनी ने

15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके एमएस धोनी अभी भी आईपीएल में लंबे-लंबे छक्के जड़ रहे हैं। आईपीएल के 16वें सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर पाचवीं बार चैम्पियन बनी। ट्रॉफी जीतने के बाद एमएस धोनी ने कहा कि आईपीएल के अगले सीजन में भी खेलते हुए नजर आऊंगा।

538 इंटरनेशनल मैच खेले हैं धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 538 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं। इसमें सेबसे ज्यादा 350 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10,773 रन बनाए हैं। इसी तरह 90 टेस्ट में 4876 रन और 98 टी20 मैच में 1617 रन बनाए हैं। इसके अलावा वे आईपीएल के टॉप-10 टॉप स्कोरर की लिस्ट में शामिल हैं। धोनी ने 250 मुकाबले में 135.92 की स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited