धोनी ने खोला चेन्नई सुपर किंग्स की IPL में सफल होने का राज

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपनी टीम के सफल होने के पीछे की रणनीति के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि आखिरी क्यों चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में इतनी सफल हुई है।

cricket news hindi, ms dhoni

एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का राज
  • धोनी ने बताया क्यों सफल रही है सीएसके
  • खिलाड़ी नहीं टीम है सबसे ऊपर

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भले ही आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई हो, लेकिन यह भी सच है कि यह टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक-दो बार नहीं बल्कि 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है। अब कोई टीम इतनी सफल है तो उसके पीछे एक योजना जरूर होगी जिससे यह टीम लगातार सफलता के नए आयाम छूते रही है। इसी के बारे में खुद एमएस धोनी ने बात की है। उनके अनुसार टीम की रणनीति का कोर यही है कि टीम की भलाई, किसी भी खिलाड़ी के पर्सनल गोल से ऊपर होगी। इसके लिए कई मौकों पर कड़े फैसले लेने होते हैं।

सीएसके द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें धोनी ने इस बारे में खुलासा किया। धोनी ने कहा 'हमारी टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन वह हमारे टीम के माहौल से बिल्कुल अलग है। ऐसे में हम क्या करें? यही कारण है कि हम जो भी कदम उठाते हैं वो टीम के लिए होता है। ऐसे में अगर प्लेयर टीम के माहौल में नहीं ढल पाते हैं तो धोनी और टीम प्रबंधन उस खिलाड़ी को बाहर करने में जरा भी हिचकते नहीं हैं।

SRH vs RR Dream11 Today Match | SRH vs RR Live Score Today Match Watch Here

दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि वह खिलाड़ी जो भी कर रहा है हम उन्हें करने देते हैं, बस इस बात का ख्याल रखते हैं कि वह टीम के लिए बाधा न बनें। तीसरा विकल्प है कि हम उन्हें जानें देते हैं। चाहे खेल हो या बिजनेस एकमात्र लक्ष्य होता है कि आप दिन का अंत अच्छे से करें। थिंक टैंक का लक्ष्य खिलाड़ी से अधिकतम लाभ प्राप्त करना होता है। यदि वह टीम के लिए बहुत अच्छा है, तो हम यह सुनिश्चित करते हैं कि वह टीम के लिए एक एसेट साबित हो।

इसके अलावा धोनी ने किसी खिलाड़ी के ऊपर प्रेशर और डर के महत्व के बारे में भी बात की है।

उन्होंने कहा ' डर बहुत ज़रूरी है। आपको उस डर की ज़रूरत है क्योंकि अगर मुझमें डर नहीं है, तो मैं कभी बहादुर नहीं बन सकता। मैं कभी साहसी नहीं हो सकता। इसलिए मुझे हमेशा लगता था कि डर महत्वपूर्ण है, दबाव महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे मुझे हर चीज को ध्यान में रखते हुए सही निर्णय लेने में मदद मिलती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited