धोनी ने खोला चेन्नई सुपर किंग्स की IPL में सफल होने का राज

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपनी टीम के सफल होने के पीछे की रणनीति के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि आखिरी क्यों चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में इतनी सफल हुई है।

एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का राज
  • धोनी ने बताया क्यों सफल रही है सीएसके
  • खिलाड़ी नहीं टीम है सबसे ऊपर

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भले ही आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई हो, लेकिन यह भी सच है कि यह टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक-दो बार नहीं बल्कि 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है। अब कोई टीम इतनी सफल है तो उसके पीछे एक योजना जरूर होगी जिससे यह टीम लगातार सफलता के नए आयाम छूते रही है। इसी के बारे में खुद एमएस धोनी ने बात की है। उनके अनुसार टीम की रणनीति का कोर यही है कि टीम की भलाई, किसी भी खिलाड़ी के पर्सनल गोल से ऊपर होगी। इसके लिए कई मौकों पर कड़े फैसले लेने होते हैं।

सीएसके द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें धोनी ने इस बारे में खुलासा किया। धोनी ने कहा 'हमारी टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन वह हमारे टीम के माहौल से बिल्कुल अलग है। ऐसे में हम क्या करें? यही कारण है कि हम जो भी कदम उठाते हैं वो टीम के लिए होता है। ऐसे में अगर प्लेयर टीम के माहौल में नहीं ढल पाते हैं तो धोनी और टीम प्रबंधन उस खिलाड़ी को बाहर करने में जरा भी हिचकते नहीं हैं।

दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि वह खिलाड़ी जो भी कर रहा है हम उन्हें करने देते हैं, बस इस बात का ख्याल रखते हैं कि वह टीम के लिए बाधा न बनें। तीसरा विकल्प है कि हम उन्हें जानें देते हैं। चाहे खेल हो या बिजनेस एकमात्र लक्ष्य होता है कि आप दिन का अंत अच्छे से करें। थिंक टैंक का लक्ष्य खिलाड़ी से अधिकतम लाभ प्राप्त करना होता है। यदि वह टीम के लिए बहुत अच्छा है, तो हम यह सुनिश्चित करते हैं कि वह टीम के लिए एक एसेट साबित हो।

End Of Feed