धोनी और पंड्या से पंत तक...दिलोदिमाग पर हुआ था इस हार का असर, बच्चों जैसे फूट-फूट रोए थे ये खिलाड़ी- बांगड़ का खुलासा

​​दरअसल, वह मैच उस टूर्नामेंट (2019 का विश्व कप) का पहला सेमीफाइनल था, जो कि नौ और 10 जुलाई के दरमियान खेला गया था। कीवी टीम ने वह मुकाबला 18 रनों से जीता था।​

dhoni pandya

संजय बांगड़ ने विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल के दौरान के किस्से का खुलासा किया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

भारतीय टीम साल 2019 के क्रिकेट विश्व कप को जीतने से चूक गई थी। सेमीफाइनल में मात के बाद टीम आउट हो गई थी। यह हार टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए बेहद झकझोर देने वाली थी। खास महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत के लिए। इन तीनों प्लेयर्स के दिलो-दिमाग पर इस हार का इतना गहरा असर हुआ था कि वे मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बेहद जज्बाती हो गए थे और फूट-फूटकर रोने लगे थे।

IND vs NZ ODI Scorecard HIGHLIGHTS

रविवार (22 अक्टूबर, 2023) इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इस पूरे वाकये का खुलासा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ ने किया है। उन्होंने बताया, "धोनी, पंत और पंड्या ड्रेसिंग रूम में थे। वे तब अपने आंसुओं पर काबू नहीं कर पाए थे। वे विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल हारने के बाद फूट फूट कर रोए थे।"

प्लेयर्स की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने यह भी बताया, "खिलाड़ी तब बच्चों की तरह रोने लगे थे। धोनी भी नन्हे-मुन्ने मासूम की तरह रो रहे थे। पंड्या और पंत की आंखे भी आंसुओं से नम थीं। ऐसी कहानियां ड्रेसिंग रूम के अंदर ही रह जाती हैं।"

बकौल बांगड़, " टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के लिए वह दिल तोड़ देने वाला मंजर था। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम बढ़िया खेल रही थी। हमने तब लीग फेज में सात मैच जीत लिए थे और जिस तरह से बाहर हुए थे, वह ठीक नहीं था।"

दरअसल, वह मैच उस टूर्नामेंट (2019 का विश्व कप) का पहला सेमीफाइनल था, जो कि नौ और 10 जुलाई के दरमियान खेला गया था। कीवी टीम ने वह मुकाबला 18 रनों से जीता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited